Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News: आमजन को राहत, सार्वजनिक अवकाश के दिन भी आज खुला रहेगा राजस्थान का यह सरकारी ऑफिस, आदेश जारी

Rajasthan News: उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक पुष्पा हरवानी ने बताया कि शुक्रवार को दस्तावेज के पंजीयन सहित समस्त कार्य करने के लिए आदेश जारी किए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Rakesh Mishra

Oct 11, 2024

SUB Registrar Office

Rajasthan News: महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग की ओर से नवरात्र के अवकाश में आमजन को सुविधा प्रदान करते हुए शुक्रवार को वृत्त के सभी पूर्णकालिक एवं पदेन उप पंजीयक कार्यालय सामान्य कार्य दिवस की भांति खोलने के निर्देश दिए हैं।

उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक पुष्पा हरवानी ने बताया कि शुक्रवार को दस्तावेज के पंजीयन सहित समस्त कार्य करने के लिए आदेश जारी किए हैं। इस क्रम में कोटा संभाग के समस्त उप पंजीयक कार्यालय खोलकर आमजन के दस्तावेज का पंजीयन किया जाएगा।

मौके पर बिना फीस के रजिस्ट्री करने की मिल रही सुविधा

राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार किसी संस्थान की ओर से 20 से अधिक दस्तावेज के पंजीयन के लिए शिविर का आयोजन किया जाता है तो उप पंजीयक द्वारा मौके पर जाकर रजिस्ट्री करने की सुविधा बिना किसी फीस के उपलब्ध कराई जाएगी।

उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक पुष्पा हरवानी ने बताया कि इस सुविधा के तहत स्थानीय निकायों, कॉलोनी डेवलपर्स, बिल्डर्स और प्रॉपर्टी डीलर्स की ओर से 20 से अधिक दस्तावेज के पंजीयन के लिए रविवार के दिन शिविर के आयोजन के लिए प्रस्ताव आयोजन की तिथि से 7 दिवस पूर्व उप पंजीयक कोटा प्रथम/द्वितीय से संपर्क करना होगा। विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन ऑप्शन में जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- RSSB: राजस्थान में सरकारी भर्ती परीक्षाओं को लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड का फैसला, अब बड़े एक्शन की तैयारी