
Rajasthan News: महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग की ओर से नवरात्र के अवकाश में आमजन को सुविधा प्रदान करते हुए शुक्रवार को वृत्त के सभी पूर्णकालिक एवं पदेन उप पंजीयक कार्यालय सामान्य कार्य दिवस की भांति खोलने के निर्देश दिए हैं।
उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक पुष्पा हरवानी ने बताया कि शुक्रवार को दस्तावेज के पंजीयन सहित समस्त कार्य करने के लिए आदेश जारी किए हैं। इस क्रम में कोटा संभाग के समस्त उप पंजीयक कार्यालय खोलकर आमजन के दस्तावेज का पंजीयन किया जाएगा।
राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार किसी संस्थान की ओर से 20 से अधिक दस्तावेज के पंजीयन के लिए शिविर का आयोजन किया जाता है तो उप पंजीयक द्वारा मौके पर जाकर रजिस्ट्री करने की सुविधा बिना किसी फीस के उपलब्ध कराई जाएगी।
उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक पुष्पा हरवानी ने बताया कि इस सुविधा के तहत स्थानीय निकायों, कॉलोनी डेवलपर्स, बिल्डर्स और प्रॉपर्टी डीलर्स की ओर से 20 से अधिक दस्तावेज के पंजीयन के लिए रविवार के दिन शिविर के आयोजन के लिए प्रस्ताव आयोजन की तिथि से 7 दिवस पूर्व उप पंजीयक कोटा प्रथम/द्वितीय से संपर्क करना होगा। विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन ऑप्शन में जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
Published on:
11 Oct 2024 10:22 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
