script

#ShuddhKaYuddh कोटा के उद्यमियों का एयरपोर्ट व शहर को लेकर फूटा गुस्सा… देेखिए क्या बोला….

locationकोटाPublished: Nov 10, 2018 07:37:01 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

राजस्थान पत्रिका के विधानसभा चुनाव के जन एजेण्डा-2018 के तहत हुए कार्यक्रम में शहर के प्रमुख उद्यमियों और प्रबुद्धजनों ने रखी अपनी बात

kota news

कोटा के उद्यमियों का एयरपोर्ट व शहर को लेकर फूटा गुस्सा… देेखिए क्या बोला….

कोटा. कोटा का स्मार्ट सिटी में चयन हुए दो साल हो गए, लेकिन शहर में अभी तक स्मार्ट सिटी की परिकल्पना साकार होती नजर नहीं आ रही। विकास के दृष्टिकोण में स्मार्ट नजरिया देखने को नहीं मिला है। शहर का सुनियोजित विकास होना चाहिए। इसमें सड़कें अतिक्रमण से मुक्त हों और न आवारा मवेशी नजर आए। औद्योगिक विकास के लिए ठोस योजना बनाने की जरूरत है। कोटा स्टोन कोटा की पहचान है, इसलिए इस उद्योग को सम्बल देने के लिए सरकार को विशेष पैकेज घोषित करना चाहिए। कोटा से नियमित हवाई सेवा चले और नया हवाई अड्डा प्राथमिकता से बनना चाहिए।
करोड़ों के बंगले की बात नागवार गुजरी तो विधायक गुंजल समर्थकों ने कर दी हद पार….

राजस्थान पत्रिका के विधानसभा चुनाव के जन एजेण्डा-2018 के तहत सोमवार को झालावाड़ रोड स्थित पुरुषार्थ भवन में आयोजित कार्यक्रम में शहर के प्रमुख उद्यमियों और प्रबुद्धजनों ने यह विचार व्यक्त किए। इसमें एसएसआई एसोसिएशन और कोटा व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों की भागीदारी रही।

कोटा में यातायात पुलिस ने किया बड़ा फेरबदल…. बाजार जाएं तो पढ़ ले पहले ये खबर….

यह है कोटा का एजेण्डा

shuddh ka yuddh
ऑनलाइन मार्केटिंग से खुदरा कारोबार प्रभावित हो रहा है। ऑनलाइन बिजनेस पर एक्साइज ड्यूटी लागू की जाए।
शहर में ट्रेडवाइज मार्केट विकसित किए जाने चाहिए। इसकी पिछली सरकार में योजना भी बनी थी, उसका क्रियान्वयन हो।
चुनाव सुधार की दिशा में प्रयास हो, जनप्रतिनिधि चयन के लिए प्रवेश परीक्षा होनी चाहिए।
विधानसभा चुनाव में भी स्नातक पास की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में स्टेशन पर स्मार्ट मिटिंग प्वॉइंट बनाए जाने चाहिए।
साबरमती की तर्ज पर चम्बल के भी अप और डाउन स्ट्रीम के विकास की योजना बने।
जाम के कारण कई बार ट्रेनें छूट जाती हैं। अलग से एप्रोच रोड बने।
चौराहों पर यातायात के दबाव के मद्देनजर सर्किल को छोटा किया जाए और ट्रैफिक लाइटें लगाई जाए।

ट्रेंडिंग वीडियो