scriptबाहरवें के कार्यक्रम से घर जा रहे युवक की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार कार ने ले ली जान | Rajasthan Road Accident: Speeding Car Hit Young Man Painful Death While Returning Home From Death Program | Patrika News
कोटा

बाहरवें के कार्यक्रम से घर जा रहे युवक की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार कार ने ले ली जान

Rajasthan News: घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ रेफर कर दिया। झालावाड़ चिकित्सालय में उपचार के दौरान युवक राजेंद्रसिंह (36) की मौत हो गई।

कोटाNov 14, 2024 / 01:25 pm

Akshita Deora

Road accident
Rajasthan Road Accident: कोटा के रामगंजमंडी कुदायला सड़क मार्ग पर मंगलवार देर रात कार की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि राजेंद्रसिंह सिसोदिया निवासी परखेड़ी जिला उज्जैन मध्य प्रदेश कुदायला रोड स्थित बस्ती से रेलवे स्टेशन जाने के लिए पैदल परिवार सहित निकला था। बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सामने पीछे से तेज गति से आ रही कार ने उसको टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से कार सहित फरार हो गया।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ रेफर कर दिया। झालावाड़ चिकित्सालय में उपचार के दौरान युवक राजेंद्रसिंह (36) की मौत हो गई। पुलिस में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया। परिजन शव लेकर उज्जैन के लिए रवाना हो गए।
यह भी पढ़ें

जूते चुराई में सालियों ने मांगे 11 हजार तो दूल्हे ने रख दी बुलेट की डिमांड, फिर दुल्हन पहुंची थाने

पुलिस ने परिजन की ओर से दिए परिवाद पर कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। कार चालक की पहचान हो गई है। उसकी तलाश की जा रही है।

रिश्तेदारी में मौत के कार्यक्रम में आए थे


उज्जैन परखेडी निवासी राजेंद्रसिंह सिसोदिया शहर में रिश्तेदार की मृत्यु होने पर बाहरवें के कार्यक्रम में शामिल होने परिवार सहित आए थे। मंगलवार रात्रि वापस उज्जैन जाने के लिए रेलवे स्टेशन के लिए मां बेटी एवं भांजे के साथ पैदल निकले थे। कुछ दूरी पर यह हादसा हो गया।

Hindi News / Kota / बाहरवें के कार्यक्रम से घर जा रहे युवक की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार कार ने ले ली जान

ट्रेंडिंग वीडियो