scriptराजस्थान ने ऑक्सीजन के लिए केन्द्र से मांगी मदद | Rajasthan sought help from the Center for Oxygen | Patrika News

राजस्थान ने ऑक्सीजन के लिए केन्द्र से मांगी मदद

locationकोटाPublished: Apr 22, 2021 12:11:39 am

Submitted by:

Jaggo Singh Dhaker

राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से तत्काल ऑक्सीजन की आपूर्ति करने की मांग रखी है। वर्तमान में राजस्थान में 85 हजार से अधिक एक्टिव कोरोना रोगी हैं। कोटा सहित कई जिलों में ऑक्सीजन कमी से लोगों की मौत होने लगी है।

Cylinder closed, oxygen is now reaching ward through pipeline

Cylinder closed, oxygen is now reaching ward through pipeline

कोटा. कोटा सहित प्रदेशभर में ऑक्सीजन की भारी कमी को देखते हुए चिकित्सा मंत्री ने केन्द्र से मदद मांगी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से दूरभाष पर बात कर एवं पत्र लिखकर राज्य में दैनिक मेडिकल ऑक्सीजन उपभोग की मांग के अनुरूप राष्ट्रीय प्लान में आवंटित तरल मेडिकल ऑक्सीजन की निर्धारित मात्रा को तत्काल बढ़ाकर 250 मैट्रिक टन और इस माह के अंत तक 325 मैट्रिक टन करने का आग्रह किया है। राज्य की आपात स्थिति को देखते हुए 120 मैट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन तत्काल उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है। उन्होंने कोरोना के उपचार में काम आने वाली इंजेक्शन से दी जाने वाली रेमडेसिविर दवाई की आपूर्ति भी पर्याप्त करने का आग्रह किया है। डॉ शर्मा ने तरल मेडिकल ऑक्सीजन के सुचारू व सुगम परिवहन के लिए तात्कालिक रूप से 100 मैट्रिक टन क्षमता के और सात दिवस बाद 200 मैट्रिक टन क्षमता के पर्याप्त टैंकर उपलब्ध कराने का भी आग्रह किया है। उन्होंने पत्र में लिखा कि राजस्थान में कोविड-19 से सक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमण स्तर में निरन्तर अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है। वर्तमान में राजस्थान में 85 हजार से अधिक एक्टिव केसेज हैं। इनकी संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। इसके कारण राज्य में मेडिकल ऑक्सीजन की मांग भी निरन्तर बढ़ रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो