Weather Update...मौसम विभाग ने फिर से जारी किया ऑरेंज अलर्ट, रविवार को ऐसा रहेगा मौसम
कोटाPublished: Jun 04, 2023 07:51:59 am
50 से 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगा अंधड़


Weather Update...मौसम विभाग ने फिर से जारी किया ऑरेंज अलर्ट, रविवार को ऐसा रहेगा मौसम
कोटा, जयपुर. राजस्थान में इस बार गर्मी के इस सीजन में मौसम के तेवर बदल गए हैं। प्रदेश में अचानक मौसम में बदलाव आता और कभी ओले गिरते हैं तो कभी तूफान आता है। प्रदेश में मौसम विभाग ने रविवार से लेकर आगामी तीन दिन के लिए अलर्ट जारी किया है। इसमें तूफान के साथ ओलावृष्टि की भी चेतावनी दी गई है। रविवार सुबह कोटा संभाग में मौसम साफ था। कोटा शहर में रातभर अंधड़ चला। मौसम विभाग के अनुसार जयपुर शहर, सीकर, टोंक, नागौर, बीकानेर, जोधपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, बारां, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा व प्रतापगढ़ जिलों में ऑरेंज अलर्ट, 50 से 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से अंधड़, मेघगर्जना के साथ तेज बारिश व आकाशीय बिजली गिरने की जताई संभावना। टोंक, जयपुर जिले, जयपुर शहर व सीकर में ओलावृष्टि की जताई। उधर मौसम विभाग के अनुसार 6 जून तक कोटा में तापमान बढ़ेगा और गर्मी लोगों को परेशान करेगी।