scriptrath yatra in kota | शिक्षा नगरी में हर्षोल्लास से निकाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा | Patrika News

शिक्षा नगरी में हर्षोल्लास से निकाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

locationकोटाPublished: Jun 24, 2023 07:07:50 pm

कोटा @ पत्रिका. तलवंडी िस्थित अग्रसेन भवन राधा कृष्ण मंदिर तलवंडी से रथयात्रा का आयोजन किया गया। इसमें बडी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। उन्होंने भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचा। इसमें महिलाओं ने भी भागीदारी निभाई। यात्रा के दौरान भजनों की मधुर धुन गूंजती रही और भक्ति की बयार चलती रही।

शिक्षा नगरी में हर्षोल्लास से निकाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा...दे​खिये तस्वीरें
भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में शामिल श्रध्दालु।
एलन निदेशक डॉ. गोविन्द माहेश्वरी ने मार्ग में भजनों की प्रस्तुति दी। यात्रा तलवंडी चौराहे से इन्द्र विहार रोड, महावीर नगर तृतीय, घटोत्कच सर्किल होते हुए स्वामी विवेकानंद स्कूल पहुंची। मार्ग में जगह जगह रथयात्रा का स्वागत किया गया। कई जगहों पर फूलों की वर्षा की गई तो कहीं प्रसाद वितरित किया गया। संस्था के प्रतिनिधियों के अनुसार रथयात्रा के लिए विशेष रथ तैयार किया गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.