scriptमुख्यमंत्री की टिप्पणी से नाराज तैली-राठौर समाज ने दी आंदोलन की चेतावनी | rathor community protest against ashok gehlot | Patrika News

मुख्यमंत्री की टिप्पणी से नाराज तैली-राठौर समाज ने दी आंदोलन की चेतावनी

locationकोटाPublished: Nov 20, 2019 08:05:27 pm

Submitted by:

Rajesh Tripathi

राठौर तेली समाज ने किया प्रदर्शन
 

मुख्यमंत्री की टिप्पणी से नाराज तैली-राठौर समाज ने दी आंदोलन की चेतावनी

मुख्यमंत्री की टिप्पणी से नाराज तैली-राठौर समाज ने दी आंदोलन की चेतावनी

कोटा. बाल दिवस पर मुख्यमंत्री की ओर से राठौर तेली समाज के बारे में दिए वक्तव्य के विरोध में बुधवार शाम दादाबाड़ी छोटा चौराहा पर प्रदर्शन किया।
समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यनारायण राठौर के नेतृत्व में समाज के लोग दादाबाड़ी चौराहा पर एकत्र हुए और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुतले के साथ प्रदर्शन किया। सत्यनारायण ने कहा कि बाल दिवस पर मुख्यमंत्री ने अपने वक्तव्य में समाज को अपमानित किया, जिससे लोगों में आक्रोश है।
कोटा में पहली बार होगी रोबो वॉर, जुटेंगे देश भर
के इनोवेटर्स

मुख्यमंत्री की टिप्पणी से नाराज तैली-राठौर समाज ने दी आंदोलन की चेतावनी
मुख्यमंत्री ने तीन दिन में मांफी नहीं मांगी तो समाज उग्र आन्दोलन करेगा। प्रदर्शन में भुवनेश राठौर, सुरेन्द्र राठौर, देवांग, मुकेश राठौर सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
डकनिया रेलवे स्टेशन पर शुरू किया हस्ताक्षर अभियान

कोटा. चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के तहत बुधवार को रेलवे चाइल्ड लाइन की ओर से डकनिया स्टेशन पर हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
चाइल्ड लाइन के समन्वयक भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि पूरे भारत में जिन स्टेशनों पर चाइल्ड हैल्प लाइन की शुरूआत हो चुकी है वहां १४ से २० नवम्बर तक दोस्ती सप्ताह मनाया जा रहा है, ताकि रेलवे से जुड़े बच्चों के हितधारकों को जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए जोड़ा जा सके। जिला स्तरीय निरीक्षण समिति के सदस्य वरूण रस्सेवट ने बताया कि कार्यक्रम में स्टेशन अधीक्षक आरसी मीणा, रेलवे सुरक्षा बल डकनिया चौकी के जवानों व यात्रियों द्वारा बच्चों की सुरक्षा हमारी सामुहिक जिम्मेदारी समझते हुए हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया। इस दौरान बच्चों के अधिकारों की शपथ भी दिलाई गई
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो