scriptछात्राओं ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड | rbse board declare 12th board arts result | Patrika News

छात्राओं ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड

locationबीकानेरPublished: May 27, 2017 04:31:00 pm

Submitted by:

​Vineet singh

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के कला संकाय की परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया। कोटा में इस बार भी लड़कियां लड़कों पर भारी पड़ीं। पिछले चार साल की तुलना की जाए तो इस बार लड़कियां सबसे ज्यादा आगे रहीं।

rbse board declare 12th board arts result

rbse board declare 12th board arts result

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से शनिवार को 12वीं कला संकाय का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिला स्तरीय सूची में कोटा जिले में इस बार कला संकाय का कुल 88.69 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा, जो पिछले साल की तुलना में दो प्रतिशत ज्यादा रहा। इसमें छात्रों से आगे छात्राएं निकली। जबकि पिछले साल कला संकाय का 86.63 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा था।
RESULT देखने के लिए www.results.patrika.com लॉग इन करें



कला संकाय के परीक्षा परिणाम में कुल 16044 पंजीकृत में से 15676 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे। इसमें 13903 अभ्यर्थी पास हुए। इसमें 6957 छात्र व 6946 छात्राएं पास हुई। प्रतिशत का आंकड़ा छात्राओं का ज्यादा रहा। छात्रों का 84.67 व छात्राआें का 93.12 प्रतिशत रहा। इसमें प्रथम श्रेणी में 7730 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है। द्वितीय श्रेणी में 5920 व तृतीय श्रेणी में 253 परीक्षार्थी पास हुए। 
RESULT देखने के लिए www.results.patrika.com लॉग इन करें


छात्राओं ने मारी बाजी 

कलां संकाय में परीक्षा परिणाम में प्रथम श्रेणी का प्रतिशत देखे तो 8217 छात्रों में से 3271 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। जबकि 7459 छात्राओं में से 4459 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो