scriptराजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया 12वीं वाणिज्य परिणाम | RBSE declare 12th Commerce results, Record of 2 years broken in kota | Patrika News

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया 12वीं वाणिज्य परिणाम

locationकोटाPublished: Jul 13, 2020 07:10:08 pm

Submitted by:

Deepak Sharma

कोटा. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर का 12वीं वाणिज्य संकाय का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया। बोर्ड ने 23 दिन बाद ही परिणाम घोषित कर दिया।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया 12वीं वाणिज्य परिणाम

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया 12वीं वाणिज्य परिणाम

कोटा. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर का 12वीं वाणिज्य संकाय का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया। बोर्ड ने 23 दिन बाद ही परिणाम घोषित कर दिया।

कोरोना काल के चलते विज्ञान व वाणिज्य का परीक्षा परिणाम इस बार साथ-साथ नहीं दिया गया। कोटा जिले का इस साल का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। इससे विद्यार्थियों व शिक्षकों में खुशी है। कोटा जिले ने पिछले दो साल का रेकॉर्ड टूट गया।
इस बार का वाणिज्य संकाय का परीक्षा परिणाम 93.59 प्रतिशत रहा, जबकि 2019 में 91.16 व 2018 में 84.00 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा था।

सरकारी स्कूल भारी
कोटा जिले में सरकारी स्कूल के 264 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 259 प्रविष्ट हुए। 155 प्रथम श्रेणी, 88 दितीय श्रेणी व 9 तृतीय श्रेणी, कुल 252 उत्तीर्ण हुए। 97.29 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा, जबकि निजी स्कू ल के 805 में पंजीकृत ***** विद्यार्थी हुए। प्रथम श्रेणी में 396, दितीय श्रेणी में 275 व तृतीय श्रेणी में 55 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। कुल 726 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। कुल 92.36 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा।
सबसे ज्यादा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण
वाणिज्य संकाय में कुल 1045 विद्यार्थियों में से 978 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। सबसे ज्यादा प्रथम श्रेणी में 551, द्वितीय श्रेणी में 363 व तृतीय श्रेणी में 64 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
सरकारी स्कूल का दबदबा
वाणिज्य संकाय में जिले के सरकारी स्कूल का दबदबा रहा। 19 स्कूल में 14 स्कूल का 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। इसके अलावा मल्टीपरपज स्कूल का 98.08, महात्मा गांधी रामपुरा का 96.15 व भीमगंजमंडी जवाहरलाल नेहरू स्कूल का 96.67 प्रतिशत व सुकेत बालिका स्कूल का 75 प्रतिशत परिणाम रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो