कोटा

रेकॉर्ड तोड़ कोरोना, 294 नए पॉजिटिव, एक मौत

कोटा. कोटा जिले में लगातार कोरोना कोहराम मचा रहा है। अगस्त में रेकॉर्ड तोड़ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। एक अगस्त को 217 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। उसके बाद सोमवार को 294 नए रेकॉर्ड तोड़ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। एक जने की मौत भी हुई है।
 
 

कोटाAug 11, 2020 / 01:12 pm

Abhishek Gupta

रेकॉर्ड तोड़ कोरोना, 294 नए पॉजिटिव, एक मौत

कोटा. कोटा जिले में लगातार कोरोना कोहराम मचा रहा है। अगस्त में रेकॉर्ड तोड़ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। एक अगस्त को 217 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। उसके बाद सोमवार को 294 नए रेकॉर्ड तोड़ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। एक जने की मौत भी हुई है। कोटा जिले में अब तक कुल आंकड़ा 3097 पर पहुंच चुका है। मरने वालों का आंकड़ा भी 56 पर पहुंच गया है। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि सुबह आई रिपोर्ट में 204 कोरोना पॉजिटिव, दोपहर में 39 व शाम को 20, रात को 29 पॉजिटिव और मिले है।
अस्थमा व बीपी की थी शिकायत

विज्ञान नगर निवासी 69 वर्षीय पुरुष की कोरोना ने मौत हो गई। उन्हें 7 अगस्त को नए अस्पताल में
भर्ती कराया गया था। सोमवार को सुबह करीब 3.30 बजे उनकी मौत हो गई। उन्हें हाई बीपी और अस्थमा की शिकायत थी।
मेडिकल कॉलेज के आर्थोपेडिक चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव

कोविड-19 में दिन-रात लगे कोरोना वॉरियर्स लगातार संक्रमण की चपेट में आ रहे है। पहले सीएमएचओ कार्यालय, रामपुरा जिला अस्पताल, एमबीएस अस्पताल व जेके लोन अस्पताल से चिकित्सक
कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके है। अब मेडिकल कॉलेज में अस्पताल अधीक्षक के
बाद ऑर्थोपेडिक चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव आए है।
ग्रामीण पुलिस लाइन में पहुंचा कोरोना

कोरोना संक्रमण का असर ग्रामीण पुलिस लाइन में देखने को मिल रहा। यहां 6 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित मिले। 16, 33, 35, 36 व 45 वर्षीय पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इससे पहले
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जो होम क्वारेंटाइन में चल रहे है। बोरखेड़ा निवासी 30 वर्षीय पुलिस कर्मी कुन्हाड़ी थाने में तैनात है। वह भी पॉजिटिव मिला। आरएसी कैंपस सांगोद में भी कोरोना पॉजिटिव मिले है।
सेंट्रल जेल में फि र कोरोना पॉजिटिव मिले

कोटा सेंट्रल जेल में लगातार कोरोना पॉजिटिव आ रहे है। सोमवार की रिपोर्ट में 8 पॉजिटिव सेंट्रल जेल से सामने आए है। जेल से 80 से अधिक कैदी व स्टाफ पॉजिटिव मिल चुके है।
यह इलाके भारी

कोटा में कई क्षेत्र हॉट स्पॉट बनते जा रहे है। सोमवार को कुन्हाडी में 17, कोटडी इलाके में 13, विज्ञान नगर क्षेत्र से 7, गुमानपुरा, बोरखेड़ा, स्टेशन क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव सामने आए है।
सिविल लाइन में पति-पत्नी व बेटा पॉजिटिव

कोरोना अब कई परिवारों को भी चपेट में ले रहा है। खंड गांवडी निवासी 71 वर्षीय वृद्ध, उनकी 65 वर्षीय पत्नी व उनका 47 वर्षीय बेटा कोरोना संक्रमित मिले। बेटा कोर्ट में कार्य करता है। इनके रिश्तेदार की 6 अगस्त को कोरोना से मृत्यु हो चुकी है।
ग्रामणी क्षेत्र में कोरोना ने पसारे पैर

कोटा शहर ही नहीं, ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना ने पैर पसार लिए है। काला तालाब, नोटाना, किशनपुरा तकिया, नयागांव, हरिपुरा कैथून, अर्जुनपुरा सहित कई क्षेत्र से कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।
नोटाना से पति-पत्नी कोरोना संक्रमित मिले है।

Home / Kota / रेकॉर्ड तोड़ कोरोना, 294 नए पॉजिटिव, एक मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.