स्ट्रांग रूम व संग्रहण केन्द्रों की कड़ी हो सुरक्षा व्यवस्था मुख्य सचिव ने जिला कलक्टरों व पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया कि प्रश्न पत्रों के लिए स्ट्रांग रूम व संग्रहण केन्द्रों पर 24 घंटे सीसीटीवी व सुरक्षाकर्मियों से कड़ी निगरानी रखी जाए। उन्होंने परीक्षा केन्द्र और प्रत्येक परीक्षा कक्ष की सीसीटीवी से मॉनिटरिंग किए जाने के निर्देश भी दिए। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए वीडियोग्राफी करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार चुनावों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की जाती है, वैसी ही व्यवस्था रीट परीक्षा में करवाई जाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी व्यवस्थाएं पहले ही सुनिश्चित कर लें।
आवागमन की हो उपयुक्त व्यवस्था मुख्य सचिव ने कहा कि परीक्षार्थियों को अन्तर-जिला व अंतर्राज्यीय आवागमन में कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। साथ ही रेलवे स्टेशनों व बस स्टैडों पर भी सुरक्षा की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बार परीक्षा केन्द्रों को जिला मुख्यालय की सीमा में ही रखे जाने से परीक्षार्थियों को आवागमन में समस्याएं नही आएंगी। बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन गोयल ने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला स्तर पर जिला परीक्षा संचालन समिति का गठन किया गया है। उन्होंने परीक्षा में नियोजित पर्यवेक्षकों और अन्य स्टॉफ के समुचित प्रशिक्षण पर जोर दिया। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रशासक लक्ष्मीनारायण मंत्री ने कहा कि रीट परीक्षा का सफल आयोजन बोर्ड की जिम्मेदारी है और बोर्ड इसके लिए प्रतिबद्ध है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में रीट परीक्षा-2022 का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया जाएगा। इस बार यह परीक्षा 4 शिफ्टों में होगी। 23 जुलाई को पहली शिफ्ट में लेवल-1 की परीक्षा और शेष तीनों शिफ्टों मे लेवल-2 की परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए लगभग 17 लाख परिक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं।