scriptvideo : सुबह 6 बजे अतिक्रमण कर बनाए मकानों को तोड़ा | Remove Encrochment At Balita Basti Kota | Patrika News

video : सुबह 6 बजे अतिक्रमण कर बनाए मकानों को तोड़ा

locationकोटाPublished: Apr 06, 2016 10:38:00 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

कोटा. नगर विकास न्यास के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने बुधवार सुबह बालिता क्षेत्र स्थित चम्बल नदी किनारे अतिक्रमण कर बनाए करीब दो दर्जन से अधिक मकानों को ध्वस्त किया।

Maintain transcends broken houses

Maintain transcends broken houses

कोटा. नगर विकास न्यास के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने बुधवार सुबह बालिता क्षेत्र स्थित चम्बल नदी किनारे अतिक्रमण कर बनाए करीब दो दर्जन से अधिक मकानों को ध्वस्त किया। यह कार्रवाई उपसचिव मानसिंह प्रतिहार की अगुवाई में की गई।
तहसीलदार रामदेव बैरवा ने बताया किसभी मकान नदी किनारे अतिक्रमण कर बनाए गए हैं। इसकी शिकायत न्यास कार्यालय में की गई थी। 

बुधवार सुबह 6 बजे न्यास का दस्ता बालिता पहुंचा। यहां बने दो दर्जन से अधिक मकानों को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त किया गया। इससे दो दिन पहले न्यास ने अतिक्रमण हटाने की मुनादी करवाई थी।
एेसे चली कार्रवाई

अतिक्रमियों ने यहां पक्के मकानों का निर्माण कर लिया था। इसके चलते बुलडोजर को मकान तोडऩे में कई घंटे लगे। तहसीलदार ने बताया कि पहले भी यहां अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों को तोडऩे की कार्रवाई की गई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो