scriptऑस्ट्रेलियन जलीय पक्षी का रेस्क्यू और उपचार | Rescue and treatment of Australian aquatic birds | Patrika News

ऑस्ट्रेलियन जलीय पक्षी का रेस्क्यू और उपचार

locationकोटाPublished: Nov 25, 2020 12:26:48 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

कोटा के बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय में ऑस्ट्रेलियन ब्लैकहेड आईबिस जलीय पक्षी का रेस्क्यू कर उपचार किया गया। जलीय पक्षी पतंग की डोर से उलझ कर गंभीर रूप से घायल हो गया
 
 
 

ऑस्ट्रेलियन जलीय पक्षी का रेस्क्यू और उपचार

ऑस्ट्रेलियन जलीय पक्षी का रेस्क्यू और उपचार

कोटा.कोटा के बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय में ऑस्ट्रेलियन ब्लैकहेड आईबिस जलीय पक्षी का रेस्क्यू कर उपचार किया गया। बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय कोटा के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अखिलेश कुमार पांडे ने बताया कि आस्ट्रेलियन ब्लैक हेड आईबिस नामक जलीय पक्षी पतंग की डोर से उलझ कर गंभीर रूप से घायल हो जाने पर रामपुरा निवासी जाहिद द्वारा रेस्क्यू किया जा कर बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय लाया गया, जाच करने पर उसके दाहिने पंख घाव व रक्त श्राव हो रहा था, जहाँ उसके पैटैजियल टेन्डन, मसल्स की सफल सर्जरी की गई और पंख को वापस अपनी पहले की स्थिति में लाया गया बाद आपरेशन रखरखाव व खानपान के लिए आवश्यक सलाह दे कर पक्षी रेस्क्यूअर जाहिद को सम्भलाया गया और पुन: ईलाज बाबत लाने व किसी अन्य सहायता के लिए अविलम्ब सम्पर्क करने के लिए कहा गया। पक्षी का एक्सरे भी कराया गया इसके बाद अब पक्षी का पहले से बेहतर तरीके से स्वास्थ्य ठीक है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो