scriptArmy Rescue in Flood : मध्यप्रदेश एवं राजस्थान की सीमा पर 6 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, 187 को बाढ़ से बचाया | Rescue operation lasted for 6 hours, 187 saved from flood, MP Border | Patrika News

Army Rescue in Flood : मध्यप्रदेश एवं राजस्थान की सीमा पर 6 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, 187 को बाढ़ से बचाया

locationकोटाPublished: Aug 07, 2021 10:20:01 pm

Submitted by:

Kanaram Mundiyar

Salute to Army, Army Rescue in Flood
– मध्यप्रदेश एवं राजस्थान के अधिकारियों का साझा अभियान
– पार्वती नदी की दो धाराओं के बीच फंस गए थे गुना जिले के 50 से अधिक परिवार
– गुना कलक्टर और एसपी पहुंचे छबड़ा
– सेना के हेलिकॉप्टर और बोट की ली मदद

Army Rescue in Flood  : मध्यप्रदेश एवं राजस्थान की सीमा पर 6 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, 187 को बाढ़ से बचाया

Army Rescue in Flood : मध्यप्रदेश एवं राजस्थान की सीमा पर 6 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, 187 को बाढ़ से बचाया

छबड़ा (बारां). Salute to Army

मध्यप्रदेश एवं राजस्थान की सीमा पर बह रही पार्वती नदी की दो धाराओं बीच मध्यप्रदेश की ओर बसे सोडा गांव के 50 से अधिक परिवारों के 187 लोगों को शनिवार को Indian Army रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर निकाला गया। राजस्थान और मप्र के साझा अभियान के तहत बचाव कार्य में सेना (Rescue in flood ) के हेलिकॉप्टर और एनडीआरएफ (NDRF ) की बोट की भी मदद ली गई।
Army Rescue in Flood : मध्यप्रदेश एवं राजस्थान की सीमा पर 6 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, 187 को बाढ़ से बचाया
Army Rescue in Flood : मध्यप्रदेश एवं राजस्थान की सीमा पर 6 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, 187 को बाढ़ से बचाया
क्षेत्र में भारी बारिश के बाद पार्वती नदी में आए उफान के कारण मध्यप्रदेश के जिला मुख्यालय से संपर्क कटा हुआ था। 48 घंटों से लगातार गांव में पानी बढऩे के बाद यहां रहने वाले 50 से अधिक परिवारों के 200 लोगों की जान जोखिम में आ गई थी। विधायक एवं मप्र के कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के निर्देश पर गुना कलक्टर फ्रैंक नोवल और एसपी राजीव मिश्रा शुक्रवार को ही छबड़ा पहुंच गए। शनिवार को स्थानीय अधिकारियों के साथ साझा रणनीति बनाकर सोडा गांव के समीप क्षेत्र के भुआखेड़ी पंचायत के कैलाशपुरी गांव में बेस कैंप बनाया गया। यहां से ग्रामीणों को एनडीआरएफ एवं सेना (Indian Army ) के हेलीकॉप्टर के जरिए एयरलिफ्ट करने की योजना बनाई गई।
Army Rescue in Flood : मध्यप्रदेश एवं राजस्थान की सीमा पर 6 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, 187 को बाढ़ से बचाया
शनिवार सुबह कैलाशपुरी से शुरू हुए इस अभियान के तहत सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक हेलिकॉप्टर एवं एनडीआरएफ की टीमों द्वारा पार्वती नदी के उफान के बीच सोडा गांव के 187 लोगों को रेस्क्यू करके निकाला गया। इस दौरान सेना के हेलीकॉप्टर ने 6 उड़ान में ग्रामीणों को निकाला।
Army Rescue in Flood : मध्यप्रदेश एवं राजस्थान की सीमा पर 6 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, 187 को बाढ़ से बचाया
मध्यप्रदेश एवं राजस्थान से आई एनडीआरएफ की दो टीमों के 55 जवान भी ग्रामीणों को सुरक्षित निकालने के अभियान में लगे रहे। सोडा गांव से रेस्क्यू कर कैलाशपुरी गांव लाए गए ग्रामीणों को भुआखेड़ी स्थित स्कूल में ठहराया गया है।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ब्रजमोहन बैरवा, उपखंड अधिकारी मनीषा तिवारी, डीवाईएसपीओ महेंद्र सिंह शेखावत, तहसीलदार जतिन दिनकर मौके पर डटे रहे। रेस्क्यू अभियान के दौरान एनडीआरएफ के जवान एक 10 दिन की प्रसूता एवं उसके बच्चे को भी पार्वती के उफान में बोट के सहारे निकाला। रेस्क्यू अभियान की समाप्ति के बाद मध्यप्रदेश के राघोगढ़ से विधायक जयवर्धन सिंह भी बेस कैंप कैलाशपुरी पहुंचे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो