scriptएसी सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के लिए होने लगा आरक्षण | Reservation started for AC Superfast Festival Special Train | Patrika News
कोटा

एसी सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के लिए होने लगा आरक्षण

कोटा से दिल्ली का एसी तृतीय श्रेणी में 1100 रुपए और चेयर कार में 815 रुपए किराया देना होगा। इसका किराया मेल, एक्सप्रेस श्रेणी से अधिक रखा गया है। यह फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर से लेकर 29 नवंबर की अवधि में 10-10 फेरे चलाई जाएगी।

कोटाOct 24, 2021 / 07:28 pm

Jaggo Singh Dhaker

 railway

railway

कोटा. दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर रेल प्रशासन ने बढ़ते यात्री यातायात के मद्देनजर बांद्रा-निजामुद्दीन-बान्द्रा के बीच द्वि-साप्ताहिक वातानुकूलित सुपर फास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसके लिए आरक्षण शुरू हो गया है। रविवार शाम तक इस ट्रेन की पहली ट्रिप के लिए कोटा से दिल्ली के लिए एसी तृतीय श्रेणी में 561 बर्थ और एसी कुर्सीयान में 580 सीट उपलब्ध थीं। ऐसे में इस ट्रेन में अभी आसानी से आरक्षण मिल रहा है। कोटा दिल्ली का एसी तृतीय श्रेणी में 1100 रुपए और चेयर कार में 815 रुपए किराया देना होगा। इसका किराया मेल, एक्सप्रेस श्रेणी से अधिक रखा गया है। यह फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर से लेकर 29 नवंबर की अवधि में 10-10 फेरे चलाई जाएगी। मार्ग में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, कोटा, मथुरा आदि स्टेशनों पर ठहरेगी। 18 कोच की इस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 10 कोच, एसी चेयर कार के 6 कोच तथा एसएलआर के 2 कोच रहेंगे। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि गाड़ी संख्या 09189 बांद्रा टर्मिनस से निजामुद्दीन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन आगामी 27 अक्टूबर से लेकर 28 नवंबर की अवधि में प्रत्येक रविवार और बुधवार को बांद्रा टर्मिनस से शाम 5.30 बजे रवाना होगी। दूसरे दिन कोटा तड़के 4.40 बजे आकर 4.45 बजे कोटा से प्रस्थान करके निजामुद्दीन सोमवार एवं गुरुवार को सुबह 10.15 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार आपसी में गाड़ी संख्या 09190 निजामुद्दीन बांद्रा टर्मिनस एसी सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 28 अक्टूबर से लेकर 29 नवंबर की अवधि में निजामुद्दीन से प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को शाम 4.30 बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात्रि में 9.15 बजे कोटा आकर 9.20 बजे कोटा से प्रस्थान करके दूसरे दिन यानी मंगलवार और शुक्रवार को बांद्रा टर्मिनस सुबह 9.15 बजे पहुंचेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो