चंबल किनारे बनेगा रिवर फ्रंट, मिलेगा लजीज जायकों का स्वाद
कोटाPublished: Feb 28, 2023 12:54:02 am
50 लाख की लागत से निखरेगा इंडिया गेट का स्वरूप
बनेगी चौपाटी


चंबल किनारे बनेगा रिवर फ्रंट, मिलेगा लजीज जायकों का स्वाद
रावतभाटा. कुछ दिन के इंतजार के बाद आप राणा प्रताप सागर बांध इंडिया गेट पर चंबल किनारे रिवर फ्रंट बनने से चंबल किनारे लजीज जायकों का स्वाद ले सकेंगे। साथ ही मौज-मस्ती के लिए झूले होंगे, शाम ढलते ही सतरंगी रोशनी से जगमग फव्वारे और सेल्फी पॉइंट होगा। इसके लिए बंगाल के कारीगर जल्द काम शुरू कर देंगे। दो दिन पहले कारीगरों ने मौका देखा और प्रस्तावित योजना पर कार्य शुरू कर दिया। विधायक राजेंद्र सिंह विधूड़ी की अनुशंसा पर 50 लाख रुपए की लागत से बनने वाला रिवर फ्रंट छह माह में बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
बनेगी चौपाटी, लगेगी स्टॉल