कोटा

लोकसभा अध्यक्ष के कैंप कार्यालय में नशे में अफसरी की धौंस दिखाना पड़ा भारी, 2 गिरफ्तार

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के कोटा स्थित कैंप कार्यालय में को-ऑपरेटिव विभाग बूंदी के निरीक्षक को नशे में अफसरी की धौंस दिखाना भारी पड़ गया। लोकसभा अध्यक्ष के पीए की शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और निरीक्षक सहित दो जनों को गिरफ्तार कर ले गई।

कोटाAug 22, 2022 / 08:48 pm

Deepak Sharma

लोकसभा अध्यक्ष के कैंप कार्यालय में नशे में अफसरी की धौंस दिखाना पड़ा भारी, 2 गिरफ्तार

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के कोटा स्थित कैंप कार्यालय में को-ऑपरेटिव विभाग बूंदी के निरीक्षक को नशे में अफसरी की धौंस दिखाना भारी पड़ गया। लोकसभा अध्यक्ष के पीए की शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और निरीक्षक सहित दो जनों को गिरफ्तार कर ले गई।
जानकारी के अनुसार, को-ऑपरेटिव विभाग बूंदी में पदस्थ निरीक्षक जेनेन्द्र मीणा व सुरेन्द्र मीणा रविवार शाम को करीब 5.30 बजे लोकसभा अध्यक्ष के कोटा स्थित कैंप कार्यालय में पहुंचे। जेनेन्द्र मीणा नशे में था। उसने मौजूद कर्मचारियों से धौंस जमाते हुए लोकसभा अध्यक्ष की ईमेल आईडी मांगी। कहा कि उसे एक लिस्ट मेल करनी है। वह कर्मचारियों से ईमेल आईडी देने के लिए अड़ गया तथा अनाप शनाप बोलने लगा। इस दौरान पुलिस को शिकायत कर दी गई। सूचना पर उप अधीक्षक अंकित जैन सहित पुलिस जाप्ता पहुंच गया। उप अधीक्षक ने बताया कि दोनों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। सुरेन्द्र स्टूडेंट है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

संबंधित विषय:

Home / Kota / लोकसभा अध्यक्ष के कैंप कार्यालय में नशे में अफसरी की धौंस दिखाना पड़ा भारी, 2 गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.