Read more : रिश्वतखोर चढ़वाए एसीबी के हत्थे : विद्युत लाइन हटाने के लिए होटल संचालक से मांगे रुपए, पीडि़त ने दिया जोर का झटका... गौरतलब है कि ओडिशा से 15 वर्षीय किशोरी को काम दिलाने के बहाने शंकर पतर निवासी खानवा थाना बड़साही जिला मयूरभंज बारां के देवकरण सेन के पास लाया। दोनों आरोपियों ने सत्यनारायण धाकड़ को बारां बुलवाया। फिर तीनों नाबालिग को साथ ले गए और 50 हजार में किशोरी को नयापुरा निवासी कुंजबिहारी मीणा को बेच दिया। कुंजबिहारी मीणा ने किशोरी से जबरन शादी कर उसके साथ तीन बार बलात्कार किया। 17 फरवरी को मौका पाकर किशोरी भागकर बपावर थाने पहुंची।
Read more : राजस्थान में दो साल के भीतर नदी में डुबने की तीसरी बड़ी दुखांतिका, 46 जनों की हुई मौत, फिर भी सबक क्यों नहीं ले रहे जिम्मेदार ? पुलिस ने किशोरी की और से दी गई रिपोर्ट के आधार पर पोक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच करते हुए बपावर थाना क्षेत्र नयापुरा गांव निवासी सत्यनारायण धाकड़ व कुंजबिहारी मीणा को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को पुलिस ने दोनो आरोपियों को कोटा न्यायालय में पेश किया, जहा से उनको जेल भेज दिया गया। किशोरी को कोटा नारीशाला में भेजा गया है। बपावर थाना प्रभारी भंवरसिंह शक्तावत ने बताया कि पुलिस आरोपी शंकर पतर निवासी ओडिशा व बारां निवासी देवकरण सेन को तलाश कर रही है।