scriptएटीएम ने उगले 10 हजार रुपए के कटे-फटे नोट | sbi-atm-spew-the-mutilated-notes | Patrika News

एटीएम ने उगले 10 हजार रुपए के कटे-फटे नोट

locationकोटाPublished: Jun 28, 2019 06:33:27 pm

Submitted by:

Rajesh Tripathi

नोट देखकर दंग रह गए ग्राहक, दादाबाड़ी की है घटना
 

kota news

एटीएम ने उगले 10 हजार रुपए के कटे-फटे नोट

कोटा. दादाबाड़ी क्षेत्र में एसबीआई के एक एटीएम ने गुरुवार को कटेफटे नोट उगले। उपभोक्ता ने इन्हें देखा तो आश्चर्य में पड़ गए। भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र मुम्बई से सेवानिवृत्त वैज्ञानिक डॉ. घनश्याम चौरसिया ने बताया कि वह गुरुवार को रात करीब 8 बजे एटीएम से 10 हजार रुपए निकलवा कर लाए। इसमें सभी नोट कटे फटे निकले। दो नोट तो चिपके हुए थे। इसकी शिकायत उन्होंने सम्बन्धित बैंक में की। बैंक में फटे नोटों को बदलने का आश्वासन दिया, लेकिन चौरसिया ने बताया कि इस तरह की शिकायत आने से लोगों को काफी परेशानी होती है। कई बार लोगों के कार्य तक रूक जाते हैं। चौरसिया ने बताया कि उनसे पहले भी एक कस्टमर के फटे नोट निकले थे।
सूखे और गरीबी की दीवार को लाँघ कर जोधा बनेगा अब डॉक्टर…
पढ़िए गुदड़ी के लाल ने कैसे हासिल किया ये मुकाम

स्कूलों में मदद करने वाले भामाशाहों का सम्मान
कोटा. शिक्षा विभाग की ओर से जवाहरलाल नेहरू आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सरकारी स्कूलों में तन-मन व धन से सहयोग करने वाले जिले के भामाशाहों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक रामस्वरूप मीणा थे। उन्होंने कहा कि स्कूलों में छोटे-मोटे कार्यों के लिए भामाशाहों का सहयोग जरूरी है। अध्यक्षता करते हुए डीईओ माध्यमिक गंगाधर मीणा ने कहा कि भामाशाहों के सहयोग से विद्यालयों को संजाने व संवारने का कार्य किया जा रहा है। भामाशाहों की मदद से विद्यार्थियों व शिक्षकों में भी मनोबल बढ़ता है। प्रेरणा से ही कई काम हो सकते है। डीईओ प्रारंभिक द्रोपदी मेहर ने कहा कि राज्य सरकार तो स्कूलों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, लेकिन स्कूलों में बच्चों की सुविधा के लिए भामाशाह भी हर प्रकार से मदद कर रहे है। उन्होंने कहा कि दान तो कई तरह के होते है, लेकिन विद्यादान सर्वश्रेष्ठ दान है। विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि के तौर पर भागीरथ शर्मा व आशीष यादव उपस्थित रहे। संचालन सीडीईओ
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो