Mega Credit Outreach Camp: लोकसभा अध्यक्ष के निर्देश के बाद एसबीआई ने लगाया मेगा क्रेडिट शिविर
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निर्देशों की पालना करते हुए कोटा और बूंदी जिले के आवेदकों को ऋण स्वीकृत किए गए। बूंदी रोड पर आयोजित मेगा क्रेडिट आउटरिच शिविर में 300 कृषक, उद्यमी और स्वयं सहायता समूहों को 11 करोड़ रुपए के ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।
कोटा
Published: May 20, 2022 09:30:58 am
कोटा @ पत्रिका. राजस्थान में कार्यरत बैंकों के शीर्ष अधिकारियों के साथ केंद्र की योजनाओं की प्रगति और बैंकिंग संबंधी कार्यों की समीक्षा बैठक के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने गुरुवार को शिविर का आयोजन किया। इसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निर्देशों की पालना करते हुए कोटा और बूंदी जिले के आवेदकों को ऋण स्वीकृत किए गए। बूंदी रोड पर आयोजित मेगा क्रेडिट आउटरिच शिविर में 300 कृषक, उद्यमी और स्वयं सहायता समूहों को 11 करोड़ रुपए के ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। शिविर में बैंक के मुख्य महाप्रबंधक राजेश कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक हेमंत करौलिया, उप महाप्रबंधक अनिरुद्ध चौधरी और कोटा के उप महाप्रबंधक मो. आरिफ खान भी मौजूद रहे। राजीविका जिला प्रबंधक नेहा चतुर्वेदी, नाबार्ड जिला विकास प्रबंधक आर.पी शर्मा भी शिविर में मौजूद रहे। शिविर में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। यह भी बताया कि किस तरह से योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है। ग्रामीण, किसान, युवा और महिलाओं को रोजगार से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी गई। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को बैठक में कहा था कि बैंक सर्विस सेक्टर तक सीमित नहीं रहें, बल्कि रोजगार के आधार का साधन बनें। आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार करने के लिए किसानों, पशुपालकों, लघु उद्यमियों, स्वयं सहायता समूह और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को योजनाओं में पात्रता के आधार पर ऋण देकर आर्थिक संबल प्रदान करना होगा। लम्बे समय से बैंकिंग सेक्टर में काम कर रहे अधिकारी अपने अनुभवों के आधार पर लोगों को स्किल डवलपमेंट से जोड़ने का काम करें। इसकी पालना में इस शिविर का आयोजन किया गया।

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
