scriptतीसरे राउण्ड का सीट आवंटन: फ ीमेल पूल कोटे से मिला जम्मू आईआईटी, एनआईटी में मिला सिक्किम | Seat allocation for the third round: Sikkim got Jammu IIT, NIT from em | Patrika News

तीसरे राउण्ड का सीट आवंटन: फ ीमेल पूल कोटे से मिला जम्मू आईआईटी, एनआईटी में मिला सिक्किम

locationकोटाPublished: Oct 28, 2020 12:27:53 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

देश की आईआईटी, एनआईटी समेत 110 संस्थानों की 50798 सीटों के लिए जोसा काउंसलिंग के तीसरे राउण्ड का सीट आवंटन सोमवार देर रात जारी किया गया। इस वर्ष 1 लाख 98 हजार 664 विद्यार्थियों ने 2 करोड़ 42 लाख 91 हजार 86 च्वाइसेज भरी थी।
 

तीसरे राउण्ड का सीट आवंटन: फ ीमेल पूल कोटे से मिला जम्मू आईआईटी, एनआईटी में मिला सिक्किम

तीसरे राउण्ड का सीट आवंटन: फ ीमेल पूल कोटे से मिला जम्मू आईआईटी, एनआईटी में मिला सिक्किम

कोटा. देश की आईआईटी, एनआईटी समेत 110 संस्थानों की 50798 सीटों के लिए जोसा काउंसलिंग के तीसरे राउण्ड का सीट आवंटन सोमवार देर रात जारी किया गया। इस वर्ष 1 लाख 98 हजार 664 विद्यार्थियों ने 2 करोड़ 42 लाख 91 हजार 86 च्वाइसेज भरी थी। विद्यार्थी जिन्हें तीसरे राउण्ड में पहली बार सीट आवंटन हुआ है, उन्हें 28 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर सीट असेपटेंस फ ीस जमा कर ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी।
जिन विद्यार्थी की ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान दस्तावेजों में कमी पाई जाएगी। उन्हें 29 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक रेस्पॉन्स देना होगा। अन्यथा उनकी सीट निरस्त कर दी जाएगी। चौथे राउण्ड का सीट आवंटन 30 अक्टूबर को जारी होगा।
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि तीसरे राउण्ड में सीट आवंटन का विश्लेषण करने पर सामने आया कि 12 हजार 345 रैंक पर ओपन कैटेगिरी से जेण्डर न्यूट्रल पूल कोटे से आईआईटी की अंतिम सीट का आवंटन हुआ। साथ ही 20 हजार 92 रैंक पर फ ीमेल पूल कोटे से आवंटित हुई, जोकि आईआईटी जम्मू की मटेरियल साइंस एंड इंजीनियरिंग ब्रांच थी।
जेण्डर न्यूट्रल पूल कोटे से ओबीसी की 5292 रैंक, ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी की 2226, एससी कैटेगिरी की 2887, एसटी कैटेगिरी की 974 पर क्लोजिंग कैटेगिरी रैंक रही। इसी तरह फ ीमेल पूल कोटे से ओबीसी की 9129, ईडब्ल्यूएस की 4458, एससी की 3408, एसटी की 978 कैटेगिरी रैंक पर अंतिम आईआईटी का आवंटन हुआ। इसके अलावा 9 लाख 29 हजार 527 रैंक पर जेण्डर न्यूट्रल पूल कोटे से एनआईटी सिक्किम की मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच होम स्टेट कोटे से आवंटित की गई। साथ ही फ ीमेल पूल कोटे से एनआईटी की क्लोजिंग रैंक 8 लाख 95 हजार 410 रैंक पर सिक्किम की सिविल ब्रांच होम स्टेट कोटे से आवंटित हुई।

एनआईटी सिस्टम की खाली सीटों पर सीएसएबी काउंसलिंग
जोसा द्वारा जारी किए गए अपडेट काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार एनआईटी सिस्टम की एनआईटी, ट्रिपलआईटी व जीएफ टीआई की खाली रही सीटों के लिए जोसा काउंसलिंग समाप्त होने के उपरान्त सीएसएबी द्वारा काउंसलिंग करवाई जाएगी। जिसके लिए विद्यार्थियों को जोसा काउंसलिंग के छठे राउण्ड के सीट आवंटन के बाद सीएसएबी काउंसलिंग में भाग लेने के लिए जोसा वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसकी समस्त जानकारी सीएसएबी वेबसाइट पर समयानुसार उपलब्ध करवा दी जाएगी। यह काउंसलिंग 7 नवम्बर के उपरान्त प्रारंभ होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो