scriptविद्यार्थियों के लिए सीट विड्राअल का अंतिम मौका…. | Seat Vidrial's last chance for students .... | Patrika News

विद्यार्थियों के लिए सीट विड्राअल का अंतिम मौका….

locationकोटाPublished: Jul 16, 2019 07:53:07 pm

Submitted by:

Anil Sharma

आईआईटी-एनआईटी काउंसलिंग : छठे राउण्ड तक 13606 विद्यार्थियों को आईआईटी सीट आवंटित… बुधवार शाम 5 बजे तक आईआईटी सीट विड्राअल का मौका….

kota

IIT

कोटा. आईआईटी-एनआईटी समेत देश के 107 श्रेष्ठ तकनीकी शिक्षण संस्थानों की 43277 सीटों के लिए जोसा ने ज्वाइंट काउंसलिंग के छठे राउण्ड का सीट आवंटन जारी कर किया। इसी के साथ सीटों की सीट मैट्रिक्स भी जारी कर दी। सीट मैट्रिक्स के अनुसार छठे राउण्ड तक 23 आईआईटी की 12463 सीटों पर सुपर न्यूमेरेरी आवंटन मिलाकर 13606 विद्यार्थियों को सीटें आवंटित की। इनमें 11190 छात्र एवं 2416 छात्राएं शामिल हैं।
read more : विधानसभा में गूंजा चंबल की नहरों का मामला, विधायक ने उठाया सवाल- ठेकेदार से क्यों नहीं वसूली 16 करोड़ की पेनल्टी…

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि फ ीमेल पूल की 1295 सीटों पर 1121 सुपर न्यूमेरेरी सीटें मिलाकर 2416 सीटों पर आवंटन हुआ। जेंडर न्यूट्रल पूल की 11168 सीटों पर 22 सुपर न्यूमेरेरी सीटें मिलाकर 11190 सीटों पर आवंटन हुआ। इस प्रकार आईआईटी में 1143 सुपर न्यूमरेरी सीटों पर आवंटन हुआ। एनआईटी में फ ीमेल पूल से 2976 सीटें एवं 633 सुपरन्यूमेरेरी सीटें मिलाकर कुल 3609 सीटों पर, ट्रिपल आईटी 168 सीटें एवं 96 सुपर न्यूमेरेरी सीटें मिलाकर कुल 264 सीटों पर, साथ ही जीएफटीआई की 134 सीटें एवं 37 सुपर न्यूमेरेरी सीटें मिलाकर कुल 171 सीटें छात्राओं को आवंटित की गई। इस प्रकार कुल 1887 सुपर न्यूमेरेरी सीटें जोसा काउंसलिंग के छठे राउण्ड में फीमेल पूल से आवंटित की गई।
read more : बापू हम शर्मिंदा हैं, आपसे किए वादे आज भी फाइलों में जिंदा हैं, कोटा में भी विसर्जित हुई थी गांधी की अस्थियां…

आहूजा ने बताया कि छठे राउण्ड सीट आवंटन तक वे विद्यार्थी जो आवंटन से संतुष्ट नहीं हैं एवं फ ीस विड्राअल करवाना चाहते है, उनके लिए 17 जुलाई शाम 5 बजे तक अंतिम अवसर है। छठे राउण्ड तक जिन विद्यार्थियों ने सीट फ्रीज एवं स्लाइड करवा ली, ऐसे विद्यार्थियों को आईआईटी-एनआईटी में अंतिम प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेजों एवं शेष कॉलेज फीस के साथ आवंटित कॉलेज की रिपोर्टिंग तिथि के अनुसार रिपोर्ट करना होगा। साथ ही ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने फ्लॉट के विकल्प को चुना है। उन्हें अंतिम सातवें राउण्ड के सीट आवंटन के अनुसार कॉलेज में रिपोर्ट करना अनिवार्य है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो