scriptगदंगी देखकर कलक्टर बोले, सफाई व्यवस्था में करें सुधार | Seeing the dirt, the collector said, improve the cleanliness system | Patrika News

गदंगी देखकर कलक्टर बोले, सफाई व्यवस्था में करें सुधार

locationकोटाPublished: Oct 24, 2021 09:57:11 pm

Submitted by:

Jaggo Singh Dhaker

कलक्टर ने प्रवेश द्वार पर ही पीक थूकने वालों की जांच कर अस्पताल मे बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, तम्बाकू निषेध करने के निर्देश दिए। उन्होंने नव निर्मित नीकू वार्ड का निरीक्षण कर उद्घाटन होने के साथ ही उपचार के लिए आवश्यक उपकरणों स्थापित कर कार्य शुरू करने पर जोर दिया।

dminspection.jpg
कोटा. मेडिकल कॉलेज के एमबीएस और जेकेलोन अस्पताल का जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने रविवार को निरीक्षण किया। एमबीएस अस्पताल में गंदगी देखकर जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने कहा, ये क्या कर रखा है, इसमें सुधार करें। यहां अनावश्यक लोगों की भीड़ एकत्र नहीं होनी चाहिए। अस्पताल की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। वहीं जेकेलोन अस्पताल के निर्माण कार्यों, नव निर्मित नीकू वार्ड एवं विभिन्न वार्डों का जायजा लिया। अस्पताल के बाहर क्षेत्र में गंदगी देखकर कलक्टर ने अधिकारियों से कहा, सफाई पर ध्याय दें। ये गंदगी क्यों हैं, इसमें सुधार करें। जिला कलक्टर ने कहा कि अस्पताल में अनावश्यक लोगों की भीड़ जमा नहीं हो, इससे मातृ एवं शिशुओं में सक्रमण का अंदेशा रहता है। उन्होंने अस्पताल में सफाई व्यवस्था में सुधार का निर्देश देते हुए कहा की अतिरिक्त सफाई कर्मी लगाकर वार्ड, शौचालयों की नियमित सफाई करा कर निरीक्षण करें। उन्होंने एक-एक कोने का जायजा लिया। कलक्टर ने प्रवेशद्वार पर ही पीक थूकने वालों की जांच कर अस्पताल मे बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, तम्बाकू निषेध करने के निर्देश दिए। उन्होंने नव निर्मित नीकू वार्ड का निरीक्षण कर उद्घाटन होने के साथ ही उपचार के लिए आवश्यक उपकरणों स्थापित कर कार्य शुरू करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, नव निर्मित वार्डों में सफाई के विशेष इंतजाम करने की जरूरत है। इस अवसर पर प्राचार्य एवं नियंत्रक मेडिकल कॉलेज डॉ. विजय सरदाना, अधीक्षक जेके लोन डॉ. एचएल मीणा, उपाधीक्षक डॉ. गोपी किशन, शिशुरोग विभागाध्यक्ष डॉ. अमृता मयंगर भी उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो