scriptकोटा की सड़कों को सेनेटाइज करने ग्रामीण आगे आए | Senatises doing roads and streets with tractors in Kota | Patrika News

कोटा की सड़कों को सेनेटाइज करने ग्रामीण आगे आए

locationकोटाPublished: Mar 28, 2020 06:57:55 pm

Submitted by:

Haboo Lal Sharma

कोटा. कोरोना महामारी से बचाव के लिए शहर की सड़कों व गलियों को सेनेटाइज करने के लिए ग्रामीण भी निगम प्रशासन की मदद करने पहुंचे। गुरुवार को विभिन्न गांवों के किसान अपने खेतों में ट्रैक्टर से दवा छिड़कने वाली मशीन के साथ पहुंचे और निगम से सोडियम क्लोराइड मशीनों में भरकर शहर की विभिन्न सड़कों व गलियों में इसका छिड़काव किया।

ट्रैक्टरों से सड़कों व गलियों को कर रहे सेनाटाइज

कोटा की सड़कों को सेनेटाइज करने ग्रामीण आगे आए

कोटा. कोरोना महामारी से बचाव के लिए शहर की सड़कों व गलियों को सेनेटाइज करने के लिए ग्रामीण भी निगम प्रशासन की मदद करने पहुंचे। गुरुवार को विभिन्न गांवों के किसान अपने खेतों में ट्रैक्टर से दवा छिड़कने वाली मशीन के साथ पहुंचे और निगम से सोडियम क्लोराइड मशीनों में भरकर शहर की विभिन्न सड़कों व गलियों में इसका छिड़काव किया।
निजी अस्पतालों में लॉकडाउन, सरकारी में पहुंच रहे सामान्य बीमारी के मरीज


कुन्हाड़ी थाने के पास रहने वाले गामछ गांव निवासी प्रिंस गुर्जर ने बताया कि शहरवासियों को कोरोना से बचाव के लिए मानपुरा, अर्जुनपुरा, दसलाना व चन्द्रेसल गांव के किसानों सहित स्वयं के ट्रैक्टरों से निगम प्रशासन का सहयोग करने के लिए सुबह 7 बजे ट्रैक्टर लेकर कोटा पहुंचे और निगम से मशीनों में सोडियम क्लोराइड भरवाकर 6 ट्रैक्टरों से कुन्हाड़ी, दुर्गानगर, हनुमानगढ़ी की गलियों व सड़कों को सेनेटाइज किया। 3 ट्रैक्टरों से कुन्हाड़ी के अन्य क्षेत्रों व 3 ट्रैक्टरों से गुमानपुरा में गलियों व सड़कों को सेनेटाइज करने का काम शाम 5 बजे तक चला। उन्होंने बताया कि पूरा शहर जब तक सेनेटाइज नहीं हो जाता किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ निगम प्रशासन के साथ रहेगें। इस अभियान में मानपुरा गांव से देवेन्द्र शर्मा, सुखविंदर सिंह, सुरेश सौलंकी, गिर्राज नागर, लक्ष्मण कसाणा, करण व अर्जुन, अर्जुनपुरा से कमल गहलोत, जयप्रकाश व कुन्हाड़ी निवासी मंजीत गुर्जर व प्रिंस गुर्जर शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो