scriptहाड़ौती में तीन जगह पान मसाला व तम्बाकू व्यापारियों के यहां छापे, लाखों की कर चोरी पकड़ी | SGST team survey at pan masala and tobacco traders in hadoti | Patrika News

हाड़ौती में तीन जगह पान मसाला व तम्बाकू व्यापारियों के यहां छापे, लाखों की कर चोरी पकड़ी

locationकोटाPublished: May 22, 2020 11:14:58 pm

Submitted by:

Deepak Sharma

कोटा. वाणिज्यिक कर विभाग (एसजीएसटी) की टीम ने शुक्रवार को हाड़ौती के तीन पान मसाला व तम्बाकू   व्यापारियों के यहां सर्वे व छापे की कार्रवाई की। इसमें लाखों रुपए का अघोषित माल पाया गया है। उसकी कीमत और कर अपवंचना की राशि का आकलन किया जा रहा है।

हाड़ौती में तीन जगह पान मसाला व तम्बाकू व्यापारियों के यहां छापे, लाखों की कर चोरी पकड़ी

हाड़ौती में तीन जगह पान मसाला व तम्बाकू व्यापारियों के यहां छापे, लाखों की कर चोरी पकड़ी

कोटा. वाणिज्यिक कर विभाग (एसजीएसटी) की टीम ने शुक्रवार को हाड़ौती के तीन पान मसाला व तम्बाकू व्यापारियों के यहां सर्वे व छापे की कार्रवाई की। इसमें लाखों रुपए का अघोषित माल पाया गया है। उसकी कीमत और कर अपवंचना की राशि का आकलन किया जा रहा है।
read more : लाइसेंस निरस्त करने के नोटिस थमाए तो व्यापार शुरू करने पर राजी हुए व्यापारी

कोटा की अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन ) आराधना सक्सेना ने बताया कि मुख्य आयुक्त प्रीतम बी. यशवंत के निर्देश पर बूंदी जिले के हिण्डौली तथा झालावाड़ जिले के अकलेरा व झालरापाटन के पान मसाला एवं तम्बाकू के विक्रेताओं पर विभागीय कार्रवाई की गई। एंटीइवेजन के उपायुक्त अनुपम शर्मा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में 20 अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे। कुछ समय से पान मसाला व तम्बाकू विक्रेताओं के खिलाफ कर चोरी एवं कालाबाजारी की निरंतर शिकायतें आ रही थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो