script

‘देश भी तो तेरा है से कोटा के कलाकार देंगे सार्थक संदेश

locationकोटाPublished: Dec 26, 2020 11:47:08 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

कोटा में हो रही है शॉर्ट फिल्म की शूटिंग
 

3333333_1.jpg
कोटा. बद्रीनाथ की दुल्हनिया, मर्दानी जैसी बॉलिवुड फिल्मों के कारण कोटा अब शूटिंग के लिए नई डेस्टिेनेशन बन चुका है। ओटीटी कल्चर में बढ़ोतरी के कारण अब शॉर्ट फिल्मों की डिमांड भी बड़ी है। इन दिनों कोटा की कई लोकेशन पर ‘देश भी तो तेरा हैÓ नामक शॉर्ट फिल्म की शूटिंग हो रही है। खुले में शौच, भिक्षा, ट्रैफिक नियमों की पालना,स्वच्छता सहित अनेकों सामाजिक मुद्दों पर फिल्माई गई शॉर्ट फिल्म को कोटा के ही कलाकार भूपेंद्र सिंह गुर्जर मेघ ने लिखा और निर्देशित किया है। मेघ ने बताया कि हमारे द्वारा किए हर कार्य का अच्छा और बुरा असर हमारे देश पर पड़ता है। हम ऐसा कोई काम न करे ताकि हमारे देश की संस्कृति पर नकारात्मक असर पड़े। फिल्म के माध्यम से यही संदेश लोगों को देने का कोशिश की गई है। मेघ इससे पहले फ्रायडे, मोतीचूर-चकानाचूर व यूवीए जैसी फिल्मों की पटकथा लिख चुके हैं साथ ही मायानगरी में भी अपने अभियन का जादू बिखेरा है।
कोटा के युवा साइकिलिस्ट ने पूरी की दिल्ली से मुंबई की राइड

यू ट्यूब पर रिलीज होगी शॉर्ट फिल्म
शॉर्ट फिल्म के तीन एपिसोड के कई दृश्य आरकेपुरम और कल्पना चावला सर्किल के आसपास फिल्माए गए हैं। फिल्म को फार्मर्स प्रोडक्शन हाउस के यू ट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा। इस सीरीज में कोटा के कलाकारों जोधराज, कमलेश, विपिन कसाना ने भी काम किया है। इसके अतिरिक्त कोटा के ऑटोवाले, कचोरी वाले और साधारण नागरिकों ने भी फिल्म के निर्माण में सहयोग किया है। सीरीज के शेष एपिसोड भी कोटा में ही फिल्माए जाएंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो