scriptखुशखबरी : छह लाख किसानों को पीएम किसान योजना की चौथी किस्त मिली | Six lakh farmers got the fourth installment of PM Kisan Yojana | Patrika News

खुशखबरी : छह लाख किसानों को पीएम किसान योजना की चौथी किस्त मिली

locationकोटाPublished: Jan 07, 2020 07:08:56 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

किसानों को अब तक 3073 करोड़ का भुगतान

छह लाख किसानों को पीएम किसान योजना की चौथी किस्त मिली

छह लाख किसानों को पीएम किसान योजना की चौथी किस्त मिली

कोटा. प्रदेशभर के किसानों को चौथी किस्त के रूप में पीएम किसान निधि योजना की राशि जारी हो चुकी है। इसमें पांच लाख 94 हजार 694 किसानों को 118 करोड़ 93 लाख 88 हजार रुपए का भुगतान खातों में किया गया। प्रथम किस्त में 47.09 लाख किसानों, द्वितीय किस्त में 46.06 लाख तथा तीसरी किस्त में 36.34 लाख किसानों को पीएम किसान योजना की राशि उनके खातों में जमा हो चुकी है।

सहकारिता विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अब तक राज्य के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत चार किस्तों में कुल 3073 करोड़ 14 लाख रुपए का भुगतान हो चुका है। इनमें से पहली किस्त के रूप में 941 करोड़ 88 लाख 32 हजार, दूसरी किस्त में 921 करोड़ 37 लाख 88 हजार, तीसरी किस्त में 726 करोड़ 85 लाख 58 हजार रुपए तथा चौथी किस्त के रूप में 118 करोड़ 93 लाख 88 हजार रुपए किसानों के खातों में जारी किए हैं। आवेदन करने के 4 माह में सत्यापन पर पहली किस्त, अगले चार माह में द्वितीय तथा उसके बाद तृतीय किस्त जारी की गई है।

बिना आधार के नहीं मिली राशि
इस योजना में द्वितीय किस्त के बाद भारत सरकार स्वयं के स्तर पर किसानों का आधार आधारित प्रमाणन कर रहा है और बिना आधार प्रमाणन के किसानों की किस्त जारी नहीं हो रही है। किसान किसी भी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर पीएम किसान पोर्टल पर आधार से लिंक करवा सकता है। यदि आधार में नाम में असमानता है तो उसे भी दुरुस्त करवाना होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो