script

Omicron : कोटा में ओमिक्रॉन के छह मरीज मिले, एमबीएस अस्पताल अधीक्षक समेत दो चिकित्सक संक्रमित

locationकोटाPublished: Jan 11, 2022 01:54:19 am

Submitted by:

Deepak Sharma

कोटा. कोटा में कोरोना के नए वेरिएंट Omicron ओमिक्रॉन के छह मरीज मिले है। मेडिकल कॉलेज ने जयपुर में कुछ मरीजों के सेम्पल भेजे गए थे। सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर ने बताया कि जयपुर से मिली जांच रिपोर्ट में कोटा में 6 ओमिक्रॉन मरीज मिले है। इनमें बल्लभनगर, दादाबाड़ी, बजरंगनगर, बोरखेड़ा, श्रीनाथपुरम्, कृष्णा नगर बजरंगनगर के मरीज शामिल हैं।

Omicron : कोटा में ओमिक्रॉन के छह मरीज मिले, एमबीएस अस्पताल अधीक्षक समेत दो चिकित्सक संक्रमित

Omicron कोटा में छह ओमिक्रॉन मरीज मिले, एमबीएस अस्पताल अधीक्षक समेत दो चिकित्सक संक्रमित

कोटा. कोटा में कोरोना के नए वेरिएंट Omicron ओमिक्रॉन के छह मरीज मिले है। मेडिकल कॉलेज ने जयपुर में कुछ मरीजों के सेम्पल भेजे गए थे। सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर ने बताया कि जयपुर से मिली जांच रिपोर्ट में कोटा में 6 ओमिक्रॉन मरीज मिले है। इनमें बल्लभनगर, दादाबाड़ी, बजरंगनगर, बोरखेड़ा, श्रीनाथपुरम्, कृष्णा नगर बजरंगनगर के मरीज शामिल हैं।
कोटा में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग हर वर्ग को चपेट में आ रहे है। बीते चार दिन से रोजाना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ता आंकड़ा चिंता बढ़ा रहा है। कोटा संभाग में सोमवार को कुल 393 नए कोरोना मरीज मिले है। अब 1103 एक्टिव केस हो गए। इनमें से 16 मरीज रिकवर्ड हुए है। अकेले कोटा की बात करें तो 2091 सेम्पलों की जांच में 325 नए कोरोना मरीज मिले है। एक्टिव केस की संख्या 909 पर पहुंच गई। पॉजिटिव दर एक दिन में 6 प्रतिशत बढ़कर 15.54 प्रतिशत पर पहुंच गई। अच्छी बात यह है कि इन मरीजों में से सिर्फ 2 मरीजों को भर्ती करने की जरू रत पड़ी। यह भी अन्य बीमारियों से ग्रसित होने के कारण भर्ती किया गया। 11 मरीज रिकवर हुए हैं। कम लक्षण होने से मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। इससे पहले आठ अप्रेल 21 को 310 मरीज मिले थे।
एमबीएस अस्पताल अधीक्षक कोरोना पॉजिटिव
जांच रिपोर्ट में एमबीएस अस्पताल अधीक्षक डॉ. नवीन सक्सेना भी कोरोना पॉजिटिव मिले है। एक दिन पहले उपाधीक्षक संक्रमित मिले थे। वे उनके सम्पर्क में आए थे। अधीक्षक ने पहले ही खुद को होम आइसोलेट कर लिया था। इसके अलावा रिपोर्ट में 2 साल से लेकर 17 साल तक उम्र के 33 बच्चे पॉजिटिव मिले है। दादाबाड़ी इलाके में भी एक महिला चिकित्सक पॉजिटिव मिली है। सबसे ज्यादा 20 से 40 साल उम्र के अधिक पॉजिटिव मिले रहे हैं। ऐसे में इन युवाओं को एहतियात बरतने की जरूरत है।

ट्रेंडिंग वीडियो