script

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कोटा से करेगी सुपोषित अभियान की शुरुवात

locationकोटाPublished: Feb 22, 2020 06:44:40 pm

Submitted by:

Suraksha Rajora

लोकसभा अध्यक्ष की पहल पर 29 फरवरी को होगा कार्यक्रम का आगाज

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कोटा से करेगी सुपोषित अभियान की शुरुवात

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कोटा से करेगी सुपोषित अभियान की शुरुवात

कोटा . लोकसभा अध्यक्ष की पहल पर कोटा में सुपोषित मां कार्यक्रम आगामी 29 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है जिसमें केंद्रीय मंत्री महिला बाल विकास स्मृति ईरानी अभियान की शुरुआत करेगी।

संयोजक डॉ विपिन योगी ने बताया कि पिछले चार-पांच महीने से कोटा से 5000 महिलाओं एवं किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर 1000 कुपोषण से ग्रस्त महिलाओं का चयन किया गया है। कुपोषण से ग्रस्त महिलाओं एवं किशोरियों को कोटा ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा कार्यक्रम की मेजबानी एवं पोषाहार किट उपलब्ध करवाया जाएगा उसके लिए एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश राठी एवं समस्त पदाधिकारी कार्यक्रम को पूर्णतया सफल करने में एवं किट तैयार करने में जुटे हुए हैं।

कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, सुपरवाइजर की मीटिंग में बताया गया कि सभी लाभार्थियों को आंगनबाड़ी केंद्र से पहचान पत्र वितरित किए जाएंगे उसके उपरांत बसों द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम स्थल तक लाया जाएगा और प्रत्येक लाभार्थी के साथ एक और घर की महिला का लाना आवश्यक किया गया है क्यों कि ज्यादातर लाभार्थी गर्भधारण की अवस्था एवं कुपोषण के कारण कमजोर हैं उन्हें 14-15 किलो का किट उठाने में असुविधा रहेगी।
कार्यक्रम स्थल भामाशाह मंडी प्रांगण में रहेगा जहां लगभग 5000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है जिसमें लाभार्थी,साथ की परिचित महिलाओं, सभी समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े लोगो, विभिन्न चिकित्सक संगठनों, नर्सिंग कर्मियों, गणमान्य लोगों, लेबो एवं फार्मेसिस्ट से जुड़े लोगों को बुलाया जाएगा ताकि जन सहभागिता से इस कार्यक्रम को चलाया जाए और कोटा कुपोषण मुक्त बने।
जननी सोशल वर्क एंड हेल्थ संस्था द्वारा प्रतिमाह कुपोषण से ग्रस्त महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा ताकि उनके स्वास्थ्य में होने वाले सुधार के बारे में जानकारी मिल सके। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बताया की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कई समाजसेवी संगठनों ने इस मुहिम से जुड़ना चाहते हैं और समय-समय पर उनका भी सहयोग कोटा में कुपोषण दूर करने के लिए लिया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो