scriptकोटा में अब तक डेंगू के 838 रोगी सामने आए | So far 838 dengue patients have been reported in Kota | Patrika News

कोटा में अब तक डेंगू के 838 रोगी सामने आए

locationकोटाPublished: Oct 22, 2021 11:23:18 pm

Submitted by:

Jaggo Singh Dhaker

डेंगू दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहा है, जबकि स्क्रब टायफस के 94, चिकनगुनिया के 19 व मलेरिया के 2 मरीज मिले हैं। वहीं दूसरी ओर डेंगू सहित अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए शुक्रवार को चिकित्सा विभाग की 648 टीमों ने 15138 घरों का डोर टू डोर सर्वे किया। इस दौरान 100 घरों में लार्वा मिलने पर मकान मालिकों को नोटिस दिए गए।

dengu.jpg
कोटा. कोटा जिले को डेंगू के साथ चिकनगुनिया भी जकड़ रहा है। मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर चिकित्सा विभाग के घर-घर सर्वे अभियान के बावजूद बड़ी संख्या में मरीज मिल रहे हैं। सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर ने बताया कि शुक्रवार को डेंगू के 31 और चिकनगुनिया के 3 मरीज मिले है। डेंगू के इस सीजन में अब तक 838 केस सामने आ चुके हैं। डेंगू दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहा है, जबकि स्क्रब टायफस के 94, चिकनगुनिया के 19 व मलेरिया के 2 मरीज मिले हैं। वहीं दूसरी ओर डेंगू सहित अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए शुक्रवार को चिकित्सा विभाग की 648 टीमों ने 15138 घरों का डोर टू डोर सर्वे किया। इस दौरान 100 घरों में लार्वा मिलने पर मकान मालिकों को नोटिस दिए गए। सीएमएचओ डॉ. भूपेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि लोगों को पोस्टर, स्टीकर, पेम्फलेट, माइकिंग के माध्यम से एवं व्यक्तिगत संपर्क से जागरूक किया जा रहा है। जागरूकता बढ़ाने के लिए चिकित्सा केंद्रों पर आईईसी कॉर्नर भी बनाने के निर्देश दिए। शुक्रवार को सर्वे में टीमों ने घरों में 38988 पानी के जल पात्रों की जांच की गई तो 594 जल पात्रों में लार्वा मिला। सर्वे में आईएलआई या कोरोना जैसे लक्षण वाले 56 व्यक्ति मिले। हाई रिस्क गु्रप के 32 लोगों को अस्पताल जाकर दिखाने की सलाह दी गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो