scriptश्रीराम मंदिर भूमि पूजन के लिए कोटा से अयोध्या जाएगा मिट्टी व नदियों का जल | Soil and rivers water to be sent ayodhya for for Land worship | Patrika News

श्रीराम मंदिर भूमि पूजन के लिए कोटा से अयोध्या जाएगा मिट्टी व नदियों का जल

locationकोटाPublished: Jul 22, 2020 09:22:35 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

विहिप कार्यकर्ताओं ने मिट्टी व जल का पूजन कर अयोध्या भेजने के लिए कोटा विहिप के कार्यालय में भिजवाया ।
 
 
 
 
 

श्रीराम मंदिर भूमि पूजन के लिए कोटा से अयोध्या जाएगा मिट्टी व नदियों का जल

श्रीराम मंदिर भूमि पूजन के लिए कोटा से अयोध्या जाएगा मिट्टी व नदियों का जल

रामगंजमंडी. 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री भूमि पूजन करेंगे। अयोध्या में बनने वाला भगवान राम का मंदिर राष्ट्रीय एकता व स्वाभिमान का प्रतीक है। देश -विदेश के करोड़ों हिंदुओं की आस्था जुड़ी है इसलिए इस भूमि पूजन में चित्तौड प्रान्त सहित देश के सभी स्थानों से सभी प्रमुख नदियों का पवित्र जल व प्रमुख तीर्थस्थलों की मिट्टी पहुंचाई जा रही है ।
Read More यहां गहलोत नहीं पायलट है ‘बड़े जादूगर’…

इसके संग्रह के लिए रामगंजमंडी विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ता ने दो दिवसीय अभियान चलाकर धरनावद बालाजी, खैराबाद संकट मोचन बालाजी, रामपुरिया बालाजी, कुटकीय बालाजी ओर पंचमुखी बालाजी मंदिर से मिट्टी व आहू नदी, अमझार नदी का जल एकत्र किया। विहिप कार्यकर्ताओं ने मिट्टी व जल का पूजन कर कोटा विहिप के कार्यालय में भिजवाया, हाड़ौती के अन्य क्षेत्रों से भी मिट्टी व जल एकत्रित होने के बाद यहां से ये अयोध्या के लिए रवाना होगा । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विहिप बद्रीसिंह सिसोदिया,प्रखंड अध्यक्ष रमेश उस्ताद, ओममीणा ,सह जिला संयोजक बजरंगदल, गिरजेश वैष्णव, नवीन पुरोहित,भेरूचरण, मुकट मीणा, गोविंद सिसोदिया,श्याम सिंह परमार, सोनू योगी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो