scriptCorona Guideline….बेटा कोरोना पॉजिटिव, पिता बेच रहा था किराने का सामान | Son Corona positive, father was selling groceries | Patrika News

Corona Guideline….बेटा कोरोना पॉजिटिव, पिता बेच रहा था किराने का सामान

locationकोटाPublished: May 06, 2021 04:51:44 pm

लापरवाही : व्यापारियों को नहीं कोरोना का डर, खोज रहे हैं आपदा में अवसर

Corona Guideline....बेटा कोरोना पॉजिटिव, पिता बेच रहा था किराने का सामान

Corona Guideline….बेटा कोरोना पॉजिटिव, पिता बेच रहा था किराने का सामान

झालावाड़, झालरापाटन. कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बाद भी व्यापारियों को संक्रमण फैलने का जरा भी डर नही हैं। विपरीत परिस्थितियों में भी नगर के कुछ व्यापारी आपदा में अवसर तलाशने से बाज नही आ रहे हैं। इनको न कस्बेवासियों की चिंता हैं और न ही परिवार की। जिला प्रशासन, पुलिस, नगरपालिका प्रशासन के कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लगातार प्रयासों के बाद भी गलियों सहित बाजारों में कई व्यापारी आज भी दुकान दुसरे दरवाजों या घरों के अंदर से बैखोफ होकर संक्रमण बांट रहे हैं। बुधवार को प्रशासन ने हाई स्कूल मार्ग स्थित दुकानदार ईश्वर लाल राठौर के स्वयं के परिवार में बेटे के कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान घर के दरवाजे से ग्राहकों को अंदर बुलाकर किराने का सामान बेचने पर दुकान सील कर पॉजिटिव सदस्य को संस्थागत क्वारेंटाइन किया। अधिशासी अधिकारी रूही तरन्नुम ने बताया कि नगर में बिना मास्क घूमने वालों से जुर्माना वसूल कर मास्क वितरित किए जा रहे हैं। लालची प्रवृत्ति के व्यापारी नगर को संक्रमण की आग में झोंकने देने से बाज नही आ रहे हैं। कफ्र्यू में 20 दिन से इन तरह का कारोबार फल फूल रहा हैं। प्रशासन की ओर से कई व्यापारियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के बाद भी गुपचुप तरीके से व्यापार करने वाले दुकानदारों पर कोई फर्क नही पड़ रहा हैं और उनका कारोबार जारी हैं। कार्रवाई से बचने के लिए दुकानदार ग्राहकों को फोन के माध्यम से बुलाकर चुपचाप माल बेच रहे हैं। पुलिस के बेवजह घूमने वालों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने के बाद बुधवार को सड़के पूरे दिन सुनसान रही। केवल अतिआवश्यक काम से आए लोग ही सड़कों पर दिखें। कुछ लोग गली मोहल्लों में घरों के बाहर बैठे रहे लेकिन पुलिस की गाड़ी आते देख घरों के अंदर चले गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो