script42 साल पहले 23 की उम्र में पिता बने सरपंच, अब बेटे ने भी दोहराया इतिहास | son elected as sarpanch after 42 year of his father in same age | Patrika News

42 साल पहले 23 की उम्र में पिता बने सरपंच, अब बेटे ने भी दोहराया इतिहास

locationकोटाPublished: Jan 18, 2020 08:38:11 pm

Submitted by:

Rajesh Tripathi

पिता के बाद बेटा भी 23 साल की उम्र में बना सरपंच
 

42 साल पहले 23 की उम्र में पिता बने सरपंच, अब बेटे ने भी दोहराया इतिहास

42 साल पहले 23 की उम्र में पिता बने सरपंच, अब बेटे ने भी दोहराया इतिहास

कोटा। बूंदी । शुक्रवार देर रात आए पंचायत राज चुनावों के बाद नवनिर्वाचित पंच और सरपंचों के समर्थकों में जश्न का माहौल है। लोकिन बूंदी की देहीखेड़ा पंचायत में अजीब संयोग देखने को मिला। दरअसल जिस उम्र में पिता सरपंच बने थे, उसी उम्र में आकर बेटा सरपंच बना। जी हां! देहीखेड़ा में महावीर मीणा 23 साल की उम्र में वर्ष 1978 में सरपंच बने। बाद में वह बूंदी के जिला प्रमुख रहे। शुक्रवार को बेटा राजकुमार मीणा भी 23 साल की उम्र में सरपंच बन गया। बेटे ने 42 साल बाद पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए इतिहास दोहराया है। परिवार में भी जश्न का माहौल है।
यहां भी पिता के नक्शे कदम पर चलकर बेचा बना सरपंच
पीसीसी सचिव और कांग्रेस नेता नईमुद्दीन गुड्डू लाडपुरा की बनियानी पंचायत से सरपंच रहे हैं। अब बेटे मोईजुद्दीन गु्ड्डू ने भी इसी ग्राम पंचायत से 878 मतों से जीत दर्ज कर राजनीति में कदम रखा है।
लो चुन ली गांव की सरकार’ , जानिए हाड़ौती की ग्राम
पंचायतों में कौन बना सरपंच

जानिए कौनसी पंचायत में कौन रहा विजेता।

लाडपुरा पंचायत समिति
निर्वाचित सरंपच
1. काल्याखेड़ी-
बजरंगीबाई मीणा
2. गंदीफली- निर्मला मीणा
3. बनियानी पंचायत- मोईजुद्दीन गु्ड्डू
4. आलनिया- अंजना
5. अरण्डखेड़ा- सीतादेवी
6. मंडाना- बबली मीणा
7.भीमपुरा- विजेन्द्र मीणा
8. जाखोड़ा- हेमलता सुमन
9. खेड़ारसूलपुर-
बृजमोहन मालव
10. ताथेड़- निर्मला नायक
11.गोदल्याहेड़ी- मदन मेघवाल
12. आरामपुरा- सरिता मेहरा
13. कसार- कालूलाल भील
14. मवासा- रश्मि गुर्जर
15. डोल्या- प्रेमराज
16 किशनुपरा तकिया- गुलशनसिंह
17. मानसगांव- नरेश मेघवाल
18. कोलाना- भूरीबाई
19. रंगपुर- गायत्रीबाई
20. भंवरिया- कजोड़ गुर्जर
21. मांदलिया- भरतसिंह
गाड़ी के फाइनेंस के मामूली विवाद के चलते कर डाली साथी
की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

झालावाड़


चौमहला क्षैत्र की ग्राम पंचायत रामपुरा से मानसिंह परिहार व तलावली से सुरेन्द्र सिंह जीते
ग्राम पंचायत खोखरिया खुर्द में गायत्री कुंवर 389 वोट से विजय

चौमहला व गंगधार के सरपंच पद के परिणाम घोषित।
चौमहला से प्रेमलता भंडारी व गंगधार से प्रह्लाद सिंह हुए विजय।

मोगरा में रंजीत सिंह पिता फतेह सिंह 37 वोट से जीते
पिपलिया से रोडू लाल 298 से विजय
बिस्तुनिया पंचायत में रुक्मणबाई पत्नि मदनसिंह बिस्तुनिया वाले 1301 मतों से विजय घोषित
अकलेरा पंचायत समिति के थरोल ग्राम पंचायत से अर्चना मीना बनी सरपंच 566 मतो से जीती
ल्हास ग्राम पंचायत से अनिता काछी 383 मतो से विजय
ग्राम पंचायत नाहरगट्टा से अमृत कुँवर सिंह 515मतों से विजय ह
ग्राम पंचायत पगारिया से अमरलाल 1014 मतों से विजयी
चौमहला क्षैत्र के गुराड़िया झाला से रेखा बाई जीती।
चौमहला क्षैत्र की पाड़लिया ग्राम पंचायत से किशन मेघवाल जीते

राड़िया कला से भगवती बाई 551 वोट से जीती
ग्राम पंचायत घटोद मे हरीश मेहर सरपंच पद पर 588 वोट से विजय
ग्राम पंचायत भीलवाड़ी में बाली बाई सरपंच प्रत्याशी विजय घोषित 25 वोटों से
कुंडी खेड़ा से कुन्ती बाई 196 मतों से विजय
आवली कला पंचायत से पर्वत लाल 300 मतों से विजय
पंचायत समिति भवानीमंडी ग्राम पंचायत नारायण खेड़ा श्री गोवर्धन सिंह सरपंच पद पर 54 वोटों से विजय विजय घोषित
सिलेहगढ़ पंचायत में रविंद्र सिंह 742 मतों से विजय
छत्रपुरा पंचायत सुशीलाबाई 994 विजय
मिश्रोली से जगमाल सिंह विजय
अलावा पंचायत ओम बाई 278 मतों से विजय
आक खेड़ी पंचायत से देवास बाई विजय
ग्राम पंचायत पगारिया से अमरलाल 1014 मतों से विजयी
चौमहला क्षैत्र के रनायरा से ममता बाई जीती
चौमहला क्षैत्र के रनायरा से ममता बाई जीती

चौमहला क्षैत्र कुंडला से राघवेंद्र सिंह झाला जीते
चौमहला क्षैत्र के रनायरा में सरपंच ममता बाई मेघवाल विजय
चौमहला क्षैत्र पारापीपली से मोहन बाई वर्मा जीती
चौमहला क्षैत्र के रावनगुराडी में सरपंच पद पर भूलीबाई विजय हुई।
बारां

ग्राम पचांयत मोठपुर:- गिरिराज नागर 183 मतो से विजय
ग्राम पचांयत कवाई:- चम्पालाल चदेंल 639 मतो से विजय
ग्राम पंचायत बामला से बुद्धिप्रकाश रावल जीते 7 वोटों से विजयी हुए रावल

डोरा से नरेन्द्र कुमार मीणा जीते
ग्राम पचांयत गोरधनपुरा:- नरेन्द्र मेघवाल 576 मतो से विजय
कटावर पंचायत से राजेन्द्र प्रसाद वैष्णव 44 मतों से विजयी
आटोन से शकुन्तला बाई जीती

ग्राम पचांयत मुडला बिसोती :- विकास मीणा 207 मतो से विजय
रीछन्दा पंचायत से निर्मला मीणा

ग्राम पचांयत कटावर:- राजेन्द्र प्रसाद वेष्णव 44 मतो से विजय
बरला गिरिराज नागर 415 मतो से विजय हुए हे
ग्राम पचांयत रिछंदा :- र्निमला कमारी मीणा 492 मतो से विजय
ग्राम पचांयत जिरोद:- रामलखन मीणा 263 मतो से विजय
ग्राम पचांयत बमोरी:- मंजु बाई 157 मतो से विजय
ग्राम पचांयत खरखडा रामलोथान :- ललता बाई 111 मतो से विजय
ग्राम पचांयत शेरगड:- शकुर बेग 228 मतो से विजय
ग्राम पचांयत किशनपुरा:- रूकमणी 209 मतो से विजय
ग्राम पचांयत ननावता :- प्रेम बाई 79 मतो से विजय
ग्राम पचांयत दिलोद हाथी :- कलावती बाई 44 मतो से विजय
ग्राम पचांयत कुंडी:-मन्जु बाई 705 मतो से विजय
ग्राम पचांयत दंडा :- अजय सिह उर्फ बबलु चोधरी 50 मतो से विजय
ग्राम पचांयत बरला:- गिरिराज नागर 77 मतो से विजय
ग्राम पचांयत पटना:- रमेश्वर प्रसाद नागर 345 मतो से विजय
पटना पंचायत से रामेश्वर नागर 475 मतों से जीत दर्ज की गई
बम्बोरी से राजेन्द्र कुमार नागर जीते
सकतपुर पंचायत से सरपंच पद के राजेन्द्र कुमार मेघवाल नै रामकिशन मेघवाल को 464 वोट से हराया
देहीखेड़ा ग्राम पंचायत में पूर्व जिला प्रमुख महावीर मीणा के 23 वर्षीय पुत्र राजकुमार मीणा

बूंदी

:केशवरायपाटन पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में इनके सिर बंधा सेहरा

मतगणना के बाद केशवरायपाटन पंचायत समिति की पंचायत चितावा में पूजा बैरवा, गुडली में सत्यनारायण मीणा, लेसरदा बाबूलाल , भीया में धर्मा बाई, माधोराजपुरा में पूजा नागर, सूनर में महावीर प्रसाद गुर्जर, रडी में रामजानकी, सारसला में राधा मीणा, बालोद में जगन्नाथी बाई, अरनेठा में बजरंग लाल, रोटेदा में रामलाल, मायजा में निर्मला कंवर, जलोदा में नरेन्द्र सिंह, करवाला में धनराज, जयस्थल में शुभांक दौराश्री, करवाला की झौंपडिया में कमेलश, झालीजी का बराना में राजी बाई, बोरदा काछियान में में बीना बाई, गेण्डोली खुर्द में पद्मावती मीणा, फोलाई में रामस्वरूप, बलकासा शावित्री बाई, हिंगोनिया में वर्षा, आजंदा में अनिता बाई, घाट का बराना में कृष्ण मुरारी, देईखेडा में राजकुमार मीणा, लबान में बुद्धिप्रकाश, पापडी में विमला, खरायता में बद्री मीणा, उतराना में बद्री बाई, बडाखेडा में प्रदीप सिंह, रेबारपुरा में प्रदीप, चरडाना में सुनीता मीणा, नोताडा में रामदेव पहाडिया, बसवाडा में गिरिराज, माखीदा में महेन्द्र सिंह, सखावदा में रिंकू मीणा, दौलतपुरा में ममता बाई, सुमेरगंजमण्डी में ममता सैनी, मोहनपुरा में अंजली जैन, बलवन में महावीर मीणा, गुढा में शंकर बैरवा, नवलपुरा में धापू बाई, गोहाटा में सुनीता, चाणदा खुर्द में प्रेमा बाई व चडी में महावीर मीणा, बाबई में मथुरा बाई सरपंच पद पर निर्वाचित हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो