कोटा

Corona Death…सुबह बेटे की मौत, दोपहर बाद पिता ने भी दम तोडा

कोरोना महामारी अब लोगों पर कहर बनकर टूट रही है

कोटाMay 08, 2021 / 09:51 pm

Ranjeet singh solanki

Corona Death…सुबह बेटे की मौत, दोपहर बाद पिता ने भी दम तोडा

झालावाड़, खानपुर। कस्बे सहित उपखंड क्षेत्र में कोरोना महामारी अब लोगों पर कहर बनकर टूट रही है। इस महामारी से अब आए दिन लोगों पर वर्जपात हो रहा है। शनिवार को ब्राहमखेडी गांव मे कोरोना से सुबह पुत्र की मौत हो गई। वहीं दोपहर बाद पिता ने भी अस्पताल मे दम तोड दिया। जानकारी के अनुसार ब्राहमखेडी निवासी अविनाश मीणा (40) कोरोना संक्रमित होने बाद सांस में तकलीफ होने के कारण पिछले 5 दिनों से कोटा के निजी अस्पताल मे भर्ती था। जिसकी उपचार के दौरान शनिवार सुबह मृत्यु हो गई। उसके शव को कोटा से गांव ब्राहमखेडी लाकर परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। अंतिम संस्कार कर घर आने पर पिता दुलीचन्द मीणा (60) की भी तबियत बिगडने लगी। वे भी कोरोना पॉजिटव थे। दोपहर बाद उनको सांस मे तकलीफ होने पर हरिगढ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। वहां से खानपुर रैफर कर दिया। यहां लाने पर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए ऑक्सीजन लगाकर कोरोना संदिग्ध मानकर झालावाड रैफेर किया गया। लेकिन इसी दौरान उसकी भी मौत हो गई। परिजनों द्वारा पीपीई किट पहनकर कोविड प्रोटोकोल के तहत पुलिस की मौजूदगी मे उनका अंतिम संस्कार किया। उधर, कस्बे के झालावाड रोड पर एक 35 वर्षीय युवक की शनिवार सुबह कोरोना से मौत हो गई। कस्बे सहित क्षैत्र मे कोरोना से एक माह मे एक दर्जन से अधिक मौते होने से दहषत का माहौल बना हुआ है। खानपुर। कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे उपचार के दौरान दुलीचन्द की मौत के बाद परिजनों ने उपचार मे लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। साथ ही शव को लेने से इन्कार कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक राजीव परिहार व थानाधिकारी अनिल पांडे मय जाब्ते के अस्पताल पहुंचे। यहां पर परिजनों से वार्ता व समझाइश के बाद परिजनों को शव सुपुर्द करने के बाद मामला शांत हुआ। थानाधिकारी ने बताया कि एक ही दिन मे पिता-पुत्र की मौत के बाद परिजनों मे आक्रोश था।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.