scriptएसपी की क्राइम मिटिंग, गिरी सीआई पर गाज | SP's crime meeting, Giri CI charged | Patrika News

एसपी की क्राइम मिटिंग, गिरी सीआई पर गाज

locationकोटाPublished: Jun 17, 2021 10:40:13 am

आठ थानाधिकारियों की क्राइम बैठक ली थी

एसपी की क्राइम मिटिंग, गिरी सीआई पर गाज

एसपी की क्राइम मिटिंग, गिरी सीआई पर गाज

झालावाड़। झालावाड़ पुलिस अधीक्षक किरन कंग सिद्दू ने दो दिन पहले क्राइम मिटिंग लेकर थानाधिकारियों को स्पष्ट चेता दिया था कि कार्य में ढिलाई नहीं चलेगी। थाने में हर फरियादी की सुनवाई करें और अपराध रोकने की दिशा में ठोस कदम उठाए। क्राइम मिटिंग के बाद जिले के एक थानाधिकारी पर गाज गिर गई। खानपुर वृत के सारोलाकलां थाना परिसर में मंगलवार शाम को जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू द्वारा दो वृतों के आठ थानाधिकारियों की क्राइम बैठक ली थी। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रशासनिक कारणों के चलते पनवाड़ थानाधिकारी जगदीश प्रसाद नागर को लाईन हाजिर कर पुलिस लाईन में लगाया गया। मंडावर थानाधिकारी अशोक कुमार वर्मा को पनवाड़ थानाधिकारी लगाया गया। झालावाड़ एसपी किरन कंग सिद्दू का कहना है कि पनवाड़ क्षेत्र की जनता की कई दिनों से शिकायतें आ रही थी। नकबजनी, चारियां सहित कई तरह की ग्रामीणों की शिकायतें आ रही थी। इसी मामले में पनवाड़ थानाधिकारी को लाइन हाजिर किया गया है। बाकी अभी ताजा कोई मामला नहीं है।
चोरी की बढ़ती वारदातें
पनवाड़ क्षेत्र के गांवो में आए दिन हो रही चोरियों के कारण लोग दशहत में रात काट रहे है। चोर चुस्त, पुलिस सुस्त नजर आ रही है।ये कहावत पनवाड़ क्षेत्र के लिए सटीक बैठ रही है। क्षेत्र में आए दिन चोरियां हो रही है। क्षेत्र के बिशनखेडी पंचायत के चलेट गांव में दो माह पूर्व अज्ञात बदमाशों ने एक ही रात में तीन स्थानो पर चोरी को अंजाम देकर लाखों रूपए के आभूषण व बाइक चुराकर ले गए थे। जिसका सुराग पुलिस आज तक पुलिस नहीं लगा पाई। इसी तरह लायफल गांव में वृद्ध दंपती के साथ घर में घूसकर मारपीट, हरिगढ बैंक में रकम जमा कराने एक जने की जेब से चालिस हजार रुपए अज्ञात लोगों ने पार लिए थे। इसके अलावा 9 जून को कस्बे के शिवाजी चौराहे पर रामभरोश सोनी के मकान पर लगे चैनल गेट का ताला तौडकर चोरी का प्रयास किया गया। लेकिन जाग होने के कारण अज्ञात बदमाश भाग छूटे। गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे तौड दिए। इसकी सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद भी पुलिस के इस मामले में हाथ खाली है। इसके अलावा दर्जनों छोटी-मोटी चोरियों को बरामद नहीं किया गया। इसके कारण लोगो में गहरा रोष व्याप्त है। लोगो ने पुलिस से चोरियां बरामद करने की मांग की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो