scriptराष्ट्रपति ट्रम्प के सम्मान में आयोजित भोज में शामिल हुए स्पीकर बिरला | speaker om birla President Kovind's dinner for Donald Trump | Patrika News

राष्ट्रपति ट्रम्प के सम्मान में आयोजित भोज में शामिल हुए स्पीकर बिरला

locationकोटाPublished: Feb 25, 2020 11:21:27 pm

Submitted by:

Hemant Sharma

पीएम मोदी सहित कई दिग्गज रहे मौजूद
 

राष्ट्रपति ट्रम्प के सम्मान में आयोजित भोज में शामिल हुए स्पीकर बिरला

राष्ट्रपति ट्रम्प के सम्मान में आयोजित भोज में शामिल हुए स्पीकर बिरला

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सम्मान में भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की ओर से आयोजित भोज में भाग लिया। इस अवसर पर पीएम मोदी , कई कैबिनेट मंत्री, व्यापारिक नेता, वरिष्ठ राजनयिक, ब्यूरोक्रेट्स सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र में बनेंगी 64 करोड़ की सड़कें
कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र में 64 करोड़ की लागत से 118 किलोमीटर की सडकें बनेंगी। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता सुरेश बैरवा ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तृतीय चरण से प्रथम चरण में कोटा संसदीय क्षेत्र में 118 किमी की 16 सडकें स्वीकृत कीगई हैं। जल्द ही निविदाएं जारी कर निर्माण शुरू किया जाएगा। इटावा से पीपल्दा, करवर-खातौली रोड तक 4 किमी, पीपल्दा में स्टेट हाइवे-70 से दौलतपुरा, अयानी लुहावद लक्ष्मीपुरा, दुर्जनपुरा तक 15.80 किमी, रामगंजमण्डी के ढाबादेह कुदायला, कुम्भकोट, लखारिया, उदयपुर रोड से झालावाड जिले की बॉर्डर तक 4.35 किमी, रामगंजमण्डी से जुल्मी रोड 4.5 किमी, स्टेट हाईवे 9 से जुल्मी रोड वाया धरनावदा जगपुरा देवली खुर्द तक 5 किमी, नेशनल हाइवे 27 से चैथमाता मंदिर वाया तीतरखेडा रसूलपूर तक 8.95 किमी
राष्ट्रपति ट्रम्प के सम्मान में आयोजित भोज में शामिल हुए स्पीकर बिरला
स्टेट हाईवे 37, से टाकडवाडा वाया नरपतखेडी सांगोद तक 6 किमी, सांगोद के बूढादीत से कुमला वाया सूरज टेम्पल टाकरवाडा तक 4.5 किमी, स्टेट हाईवे 70 से एमडीआर 184 वाया जालिमपुरा, हरिपुरा तक 4.5 किमी एवं बूंदी जिले नमाना हरिपुरा से श्यामलापुरा तक 4.5 किमी अजेता रायथल से माटून्दा बूंदी रोड तक 21.50 किमी, केशवरायपाटन के मेगा हाईवे से बसवाडा वाया पापडी तक 11.35 किमी, चितावा से स्टेट हाइवे 33 वाया विजयनगर तक 6.10 किमी, केशवरायपाटन मेगा हाइवे से स्टेट हाइवे 33 से पीपल्दा जागीर वाया अनंनपुरा सरसला तक 9.25 किमी, तालेडा में बरूधंन नमाना रोड 4.60 किमी एवं जाखमुण्ड से भोपतपुरा वाया गोविंदपुर बावडी तक 3.50 किमी तक सड़क निर्माण करवाया जाएगा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो