scriptराजस्थान कैनाल रिलाइनिंग कार्य देखने उमड़ रही भीड़, निकल रहे वाहन | rajasthan canal relining work start | Patrika News

राजस्थान कैनाल रिलाइनिंग कार्य देखने उमड़ रही भीड़, निकल रहे वाहन

locationहनुमानगढ़Published: Apr 11, 2018 01:16:07 pm

राजस्थान कैनाल से निकली कार्बाइन व कार

rajasthan canal relining work start

rajasthan canal relining work start

ट्रेक्टर-ट्रॉली चालक ने दुकान के तोड़े शैड व होर्डिंग्स

संगरिया. राजस्थान कैनाल में लोहगढ़ हेड से अबूबशहर के कालातीतर तक सीसी रि-लाईनिंग कार्य दु्रत गति से हो रहा है। सफाई करते वक्त पानी में डूबे अनेकों वाहन, कचरे को निकलते व सफाई के रोमांचक दृश्य देखने लोगों की भीड़ आ रही है। सामान का निरीक्षण व भीड़ पर नजर रखने चौटाला पुलिसकर्मी तैनात हैं। आरडी 496 लोहगढ़ हेड की तरफ नहर की सफाई उपरांत सीसी रि-लाईनिंग कार्य शुरु हो गया वहीं कालातीतर समीप भाखड़ा मैन ब्रांच में दिन रात टे्रक्टर व पंप, एक्सक्वेटर मशीनें पानी बाहर निकालने व सफाई के लिए क्रेन व मशीनें में जुटी हैं। नहर में आसपास दिन भर भीड़ जमा है।
विवादित फिल्म नानकशाह फकीर रिलीज रुकवाने की मांग

बता दें कि संगरिया से चोरी हुई बड़ौदा बैंक एटीएम मशीन के हिस्से को भी पुलिस ने कालातीतर के पास राजस्थान कैनाल से ही बरामद किया था। रविवार को चौटाला पुलिस ने 36 राउंड मैगजीन की क्षमता वाली सरकारी कार्बाइन व कई वाहन बरामद किए। कार्बाइन के बट्ट पर अंकित नंबर से जिस कर्मी को दी गई उसका ब्योरा संबंधित पुलिस थाने में होता है। पुलिस पूरा डाटा एकत्र कर रही है वहीं हरियाणा-पंजाब में हुए हथियार लूटने की घटनाओं से जोड़कर देख रही है।
Video: शाम होते ही अंधेरे में डूब जाता है भोजेवाला वाटर वर्क्स

इंस्पेक्टर दलीपङ्क्षसह का कहना है कि संभवतया कार्बाइन पुलिसकर्मी से छीन कर डकैती या लूट में प्रयोग हुई हो। लोहगढ़ हेड से काला तीतर तक करीब 24 हजार फुट एरिया का निर्माण करने के लिए नहर से पानी आगे धकेला जा रहा है। नहर में वाहन साफ दिखाई देने लगे हैं। जिनके बाहर आने पर कई दबे राज खुलने के आसार हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो