scriptकोटा-दानापुर के मध्य चलेगी स्पेशल ट्रेन | Special train will run between Kota-Danapur | Patrika News

कोटा-दानापुर के मध्य चलेगी स्पेशल ट्रेन

locationकोटाPublished: Oct 23, 2021 09:30:36 pm

Submitted by:

Jaggo Singh Dhaker

दीपावली और छठ का पर्व निकट होने कारण ट्रेनों में यात्रीभार बढ़ गया है। इस कारण कई लंबी दूरी की ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची शुरू हो गई है। खासतौर से उत्तरप्रदेश और बिहार जाने वाली ट्रेनों में यात्रीभार बढ़ा है।

railways2.jpg

kota

कोटा. दीपावली और छठ का पर्व निकट होने कारण ट्रेनों में यात्रीभार बढ़ गया है। इस कारण कई लंबी दूरी की ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची शुरू हो गई है। खासतौर से उत्तरप्रदेश और बिहार जाने वाली ट्रेनों में यात्रीभार बढ़ा है। इसलिए पश्चिम मध्य रेलवे की ओर से दीपावली एवं छठ त्योहार के पर्व पर अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य तीन-तीन ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के कोटा से प्रारंभ होकर गुना एवं शिवपुरी स्टेशनों से होकर जाएगी।
गाड़ी संख्या 09817 कोटा से दानापुर स्पेशल ट्रेन 2 नवम्बर 2021, 5 नवम्बर, एवं 11 नवम्बर 2021 को कोटा स्टेशन से दोपहर 1.40 बजे प्रस्थान कर गुना शाम 5 बजे, शिवपुरी शाम 6.48 बजे अगले दिन कानपुर सेंट्रल दोपहर 2.15 बजे और अपराह्न 3:30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09818 दानापुर से कोटा स्पेशल ट्रेन 3, 6 और 12 नवम्बर 2021 को दानापुर स्टेशन से शाम 7.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन कानपुर सेंट्रल 7 बजे, शिवपुरी दोपहर 2:30 बजे, गुना 4 बजे और शाम 7.30 बजे कोटा स्टेशन पहुंचेगी। मार्ग में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, भिण्ड, इटावा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, जंघई, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो