scriptकोटा-रतलाम के बीच जल्द चलेगी स्पेशल ट्रेन | Special train will run soon between Kota-Ratlam | Patrika News

कोटा-रतलाम के बीच जल्द चलेगी स्पेशल ट्रेन

locationकोटाPublished: Sep 20, 2020 10:31:12 am

Submitted by:

Jaggo Singh Dhaker

कोटा रेल प्रशासन ने रेलवे बोर्ड को भेजा था प्रस्ताव। रेलवे बोर्ड ने दी स्वीकृति, जल्द तय होगी ट्रेन चलने की तारीख।

Elderly died due to train accident in khandwa

Elderly died due to train accident in khandwa

कोटा. कोटा-रतलाम के बीच जल्द ही एक स्पेशल ट्रेन चलेगी। रोड साइड स्टेशन के नागरिकों तथा अप-डाउनर्स की आवागमन की समस्या को देखते हुए कोटा रेल प्रशासन ने इसका प्रस्ताव भेजा था। जिसे रेलवे बोर्ड ने स्वीकृति दे दी है। कोटा मंडल के अधिकारियों के अनुसार लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से इस ट्रेन को स्वीकृति मिली है। लोकसभा अध्यक्ष से लोगों की समस्या को देखते रेलवे बोर्ड को ट्रेन चलाने का निर्देश जारी किए थे। कोटा-रतलाम के बीच बड़ी संख्या में डेली अप-डाउनर्स सफर करते हैं। इसके अलावा रोड साइड स्टेशन के नागरिकों के लिए भी ट्रेन ही यातायात का सबसे सुगम साधन है। अनलॉक प्रारंभ होने के बाद भी अप-डाउनर्स व रोड साइड स्टेशन के नागरिक कोटा व रतलाम के बीच ट्रेन चलाने की मांग कर रहे थे। इसकी जानकारी मिलने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पिछले दिनों रेलवे बोर्ड को ट्रेन प्रारंभ करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद शनिवार को ट्रेन संचालन के आदेश जारी कर दिए गए।
यह ट्रेन सुबह 7.30 बजे कोटा से रवाना होकर 7.47 पर डकनिया तलाब, 8.18 पर दरा, 8.35 पर मोड़क, 8.47 पर रामगंजमंडी, 9.10 पर भवानीमंडी, 9.35 पर शामगढ़, 9.51 पर सुवासरा, 10.11 पर चौमहला, 10.42 विक्रमगढ़ आलोट, 11.08 पर महिदपुर, 11.35 पर नागदा तथा 12.40 पर रतलाम पहुंचेगी।
वापसी में यह गाड़ी दोपहर 2 बजे रतलाम से चलकर, 2.55 पर नागदा, 3.15 पर महिदपुर, 3.34 पर विक्रमगढ़ आलोट, 3.54 पर चौमहला, 4.10 पर सुवासरा, 4.22 पर शामगढ़, 4.47 पर भवानीमंडी, 5.10 पर रामगंजमंडी, 5.26 पर मोड़क, 5.51 पर दरा, 6.36 पर डकनिया तथा शाम 7 बजे कोटा पहुंचेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो