scriptअब खाली पेट नहीं खेलेंगे खिलाड़ी, बढ़ाया भत्ता | sports board increase daily allowance of players | Patrika News

अब खाली पेट नहीं खेलेंगे खिलाड़ी, बढ़ाया भत्ता

locationकोटाPublished: Jul 23, 2018 11:58:59 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

कोटा विश्वविद्यालय : संविदा पर होगी प्रशिक्षकों की भर्ती, विवि में खेल सकेंगे बाहरी लोग
 

kota news

अब खाली पेट नहीं खेलेंगे खिलाड़ी, बढ़ाया भत्ता

कोटा. तमगे लाने के लिए कोटा विश्वविद्यालय के छात्रों को अब खाली पेट नहीं खेलना पड़ेगा। सोमवार को हुई स्पोट्र्स बोर्ड की बैठक में खाने-पीने और नई किट खरीदने के लिए दिया जाने वाला भत्ता दोगुना कर दिया गया है। खेल संकुल का सन्नाटा तोडऩे के लिए आठ प्रशिक्षकों की संविदा पर तैनाती भी होगी। इसके बाद विवि के बाहर के लोग भी फीस चुकाकर अपनी खेल प्रतिभा को तराश सकेंगे।
निजी बिजली कंपनी को हटाने के लिए किया प्रदर्शन

देश भर की खेल प्रतियोगिताओं में जाने वाले खिलाडिय़ों को अब तक खाने और रहने के लिए प्रतिदिन महज 225 रुपए भत्ता दिया जाता था। जबकि अंतर महाविद्यालयी खेल प्रतियोगिताओं के लिए 115 रुपए ही मिलते थे। नतीजन ठीक से रहना तो दूर वह पेटभर खाना भी नहीं खा पाते थे। अब विवि स्पोट्र्स बोर्ड ने इंटर यूनिवर्सिटी खेलने वाले खिलाडिय़ों के लिए 400 रु. और इंटर कॉलेज खेलने वालों के लिए 225 रुपए दैनिक भत्ता कर दिया है। इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट के वास्ते नई किट खरीदने के लिए पहले एक खिलाड़ी को 1200 रुपए दिए जाते थे, लेकिन अब यह राशि 2000 रुपए कर दी गई है, वहीं इंटर कॉलेज टूर्नामेंट के लिए किट मनी में 100 रुपए का इजाफा हुआ है।
आरएएस अफसरों की जमाई चुनावी फील्डिंग

बैठक में बोर्ड के चेयरमैन प्रो. एनके जैमन, विधायक संदीप शर्मा, प्रो. रीना दाधीच, डॉ. विजय सिंह, मजीद मलिक कमांडो, अमर सिंह यादव, डॉ. सीएस चौधरी, योगेश कोटिचा और डॉ. धर्मेंद दुबे आदि सदस्य मौजूद रहे।
आउटडोर स्टेडियम को मंजूरी
13 करोड़ रुपए की लागत से बने ध्यानचंद इंडोर स्टेडियम का सन्नाटा तोडऩे के लिए संविदा पर 8 प्रशिक्षकों की तैनाती की जाएगी, हर माह 15 हजार रुपए मानदेय दिया जाएगा। विवि खेल संकुल में एक करोड़ रुपए की लागत से 80 बाई 50 मीटर के आउटडोर स्टेडियम का भी निर्माण कराया जाएगा। इसमें टेनिस, बॉलीबॉल और हैंडबॉल कोर्ट के साथ ही तीरंदाजी के लिए रेंज भी बनाई जाएगी।
कयाकिंग एंड कनोइंग होगी शामिल
विधायक शर्मा ने खिलाडिय़ों के छात्रसंघ चुनाव लडऩे पर लगाई गई रोक को हटाने और एमपीएड के छात्रों को एकेडमिक टूर पर ले जाने और कोटा के चारों विवि में कार्यरत शिक्षक-कर्मचारियों के बीच सालाना इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट कराने का प्रस्ताव रखा जिसे बोर्ड ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया। कयाकिंग एंड कनोइंग समेत तीन नए खेलों को स्पोट्र्स कैलेंडर में शामिल किया गया।
अब ये मिलेगा भत्ता

मद – अंतर विवि – अंतर महाविद्यालयी
विश्राम – 400 रुपए – 225 रुपए

नाश्ता – 50 रुपए -30 रुपए
किट मनी – 2000 रुपए – 500 रुपए

वाहन – 50 रुपए – 50 रुपए
चिकित्सा – 500 रुपए – 400
बाहरी ये देंगे शुल्क

खेल – व्यक्तिगत – संस्थागत
एथलेटिक ट्रेक व ग्राउंड – 800 – 5000

बैडमिंटन कोर्ट – 1000 -5000
बॉस्केट बॉल कोर्ट – 1000 – 5000

बॉलीबॉल कोर्ट – 1000 – 3000
रायफल शूटिंग रेंज – 3000 – 5000
स्क्वेश कोर्ट – 1000 – 5000
जिम्नेजियम – 1000 – 5000

टीटी हॉल – 1000 – 5000

( व्यक्तिगत शुल्क रुपए प्रति माह और संस्थागत प्रतिदिन)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो