scriptSports News : बैडमिंटन में स्वर्ण पदक विजेता गौरांशी का किया सम्मान | Sports News : Various organizations and institutions honored | Patrika News

Sports News : बैडमिंटन में स्वर्ण पदक विजेता गौरांशी का किया सम्मान

locationकोटाPublished: May 26, 2022 11:11:18 pm

Submitted by:

Hemant Sharma

Sports News :कोटा. कोटा ज़िला बैडमिंटन संघ की ओर से हाल ही में ब्राज़ील डेफ़लिम्पिक प्रतियोगिता में बैडमिंटन में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने एवं देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने की उपलब्धि पर नयापुरा िस्थत जी के सिंघानिया बैडमिंटन हॉल में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

  बैडमिंटन में स्वर्ण पदक विजेता गौरांशी का किया सम्मान

Sports News : बैडमिंटन में स्वर्ण पदक विजेता गौरांशी का किया सम्मान

Sports News :कोटा. कोटा ज़िला बैडमिंटन संघ की ओर से हाल ही में ब्राज़ील डेफ़लिम्पिक प्रतियोगिता में बैडमिंटन में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने एवं देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने की उपलब्धि पर नयापुरा िस्थत जी के सिंघानिया बैडमिंटन हॉल में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
ज़िला बैडमिंटन संघ की ओर से गौरांशी को 11 हजार रुपए का चैक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।नन्हें मुन्ने भावी खिलाडि़यों ने भी गौरांशी को हाथों से बनाए कार्ड देकर शुभकामनाएं दी। संघ के सचिव आशीष माहेश्वरी ने बताया कि ज़िला खेल अधिकारी अब्दुल अज़ीज़ पठान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकल्याण मीना, ज़िला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष संजय फ़तहपुरिया, कोषाध्यक्ष ज़ाकिर हुसैन, वरिष्ठ खिलाड़ी एवं पैट्रन एस पी एस आनन्द एवं कार्यकारिणी सदस्य एवं खिलाड़ी एवं संघ के बैडमिंटन कोच भी उपस्थित रहे।
संघ के पदाधिकारियों के अनुसार गौरांशी ने अपने साहस, हिम्मत , जोश, मज़बूत इरादों, दृड़ निश्चय के साथ अपना बैडमिंटन का सफ़र तय किया देश के लिए स्वर्ण पदक बता दिया कि यदि इरादे मज़बूत हों तो सफलता की उड़ान भरना मुश्किल नहीं है।
सात वर्ष की आयु से शुरुआत

7 वर्ष की उम्र से गौरांशी ने अपने बैडमिंटन कॅरियर की शुरूआत की।मध्यप्रदेश में ग्वालियर ज़िले में कोच विष्णु वर्धन रेड्डी से प्रक्षिक्षण लिया। गौरांशी ने सायना नेहवाल के पोस्टर देख देख कर अपना लक्ष्य निर्धारित किया कि और घंटों पसीना बहाकर लक्ष्य को हांसिल किया। पिता गौरव व मां प्रीति ने लक्ष्य को हांसिल करने में बेटी की मदद की।
बेटियां हर क्षेत्र में आगे

स्काईलाइन हाउसिंग सोसायटी व जेसीआई कोटा किंग्स की ओर से स्काईलाइन अपार्टमेंट में आयोजित कार्यक्रम में ब्राजीन में भी गौरांशी शर्मा का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक संदीप शर्मा ने जेसीआई किंग्स के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, सोसायटी के अध्यक्ष दीपक गर्ग विशिष्ट अतिथि हेमलता शर्मा, रामगंजमंडी, प्रमोद शर्मा की मौजूदगी में गौरांशी का अभिनंदन किया। विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। अभिभावक बेटियों की प्रतिभाओं को आगे लाने में मदद करे। बेटियां भी गौरांशी की उपलिब्धयों से सीख ले।ब्राह्मण
कल्याण परिषद ने भी किया सम्मान

ब्राह्मण कल्याण परिषद की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में बैडमिंटन खिलाड़ी गौरांशी शर्मा को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। पिता गौरव व मां प्रीति शर्मा व अन्य परिजनों को भी सम्मानित किया गया। परिषद के संयोजक अनिल तिवारी, संभागीय अध्यक्ष ब्रजराज गौतम, शहर अध्यक्ष धर्मेंद्र दीक्षित समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो