script

विवाह सम्मेलन में टूटेगी भेदभाव की दीवार, एक पांडाल में कई समाजों के जोड़े बनेंगे हमसफर, प्लास्टिक मुक्त का लेंगे संकल्प

locationकोटाPublished: Dec 06, 2019 06:01:18 pm

Submitted by:

Suraksha Rajora

सर्वजातीय निशुल्क सामुहिक विवाह सम्मेलन,भारत विकास परिषद माधव शाखा द्वारा भव्य समारोह होगा
 

विवाह सम्मेलन में टूटेगी भेदभाव की दीवार, एक पांडाल में कई समाजों के जोड़े बनेंगे हमसफर, प्लास्टिक मुक्त का लेंगे संकल्प

विवाह सम्मेलन में टूटेगी भेदभाव की दीवार, एक पांडाल में कई समाजों के जोड़े बनेंगे हमसफर, प्लास्टिक मुक्त का लेंगे संकल्प

कोटा. भारत विकास परिषद माधव शाखा द्वारा आठ दिसम्बर रविवार को गोदावरी धाम के सामने स्थित हनुमंत वाटिका के प्रांगण में 11 जोड़ों का निशुल्क सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन बैंडबाजों के साथ धूमधाम के साथ आयोजित होगा।
भारत विकास परिषद माधव शाखा के अध्यक्ष किशन पाठक ने पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि विवाह समारोह को धूमधाम एवं भव्य रूप देने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि भारत विकास परिषद की सभी शाखाओं में पहली बार माधव शाखा द्वारा इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन में सभी जाति वर्ग के जोड़े शामिल किये गए हैं। जिनका शाखा द्वारा निशुल्क विवाह कराया जाएगा।
समारोह में नवविवाहित जोड़ों को आर्शीवाद देने के लिए भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम शर्मा, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर, केशोरायपाटन विधायक चन्द्रकांता मेघवाल, लाडपुरा विधायक कल्पना देवी, पूर्व सांसद इज्यराज सिंह, पूर्व महापौर महेश विजय, पूर्व उपमहापौर श्रीमती सुनीता व्यास,
पुलिस महानिरीक्षक रवि दत्त गौड़, शहर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, आरएसी कमांडेंट राहुल कोटकी समेत भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय एवं प्रान्तीय पदाधिकारी, विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, उद्योगपति, पूर्व विधायक, शिक्षाविद एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे।
इस मौके पर आमंत्रण पत्रिका का भी विमोचन किया गया। इस दौरान भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम शर्मा, शाखा अध्यक्ष किशन पाठक, अरविंद शर्मा, केसी गुप्ता, एचपी गर्ग, गीतेश कन्जोलिया, हेमंत सनाढय, आरसी गोयल, नरेन्द्र गुप्ता, जगदीश विजय, योगेंद्र दीक्षित, विष्णु बंसल मौजूद थे।
एक विकलांग और अनाथ जोड़ा भी

माधव शाखा के अध्यक्ष किशन पाठक ने बताया कि शाखा द्वारा प्रथम बार किये जा रहे इस पुण्यदायी सामाजिक कार्य में समिति को दुगुना पुण्य कमाने का भी मौका मिला है। इस आयोजन में एक विकलांग और एक अनाथ जोड़ा भी शामिल होगा। जिनके विवाह को लेकर समिति के पदाधिकारियों में उत्साह है।
प्लास्टिक डिस्पोजल मुक्त रहेगा आयोजन, संकल्प भी दिलाएंगे

माधव शाखा के अध्यक्ष किशन पाठक ने बताया कि यह पूरा आयोजन डिस्पोजल प्लास्टिक मुक्त रखा जाएगा। जिसमें पीने के पानी के लिए डिस्पोजल की जगह स्टील के लोटे रखे जाएंगे। ताकि प्लास्टिक का कचरा एकत्रित नहीं हो। अन्य किसी भी स्थान पर डिस्पोजल सामग्री का उपयोग नहीं किया जाएगा साथ ही नवविवाहित जोड़ों को भी पर्यावरण संरक्षण के लिए प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संकल्प भी दिलाया जाएगा।
वर-वधु को उपहार भी देंगे

आयोजन समिति के संयोजक गीतेश कजोलिया एवं सहसंयोजक हेमंत सनाढ्य ने बताया कि इस विवाह समारोह में वर वधु को माधव शाखा की ओर से सोने का मंगलसूत्र व लॉन्ग ,चांदी की पायल, बिछिया ,पलंग ,गद्दा तकिए ,कंबल, बेडशीट, प्रेस , वर वधु की हाथ की घड़ी ,दीवार घड़ी ,वाटर कैंपर, सेंटर टेबल, 4 कुर्सी, ड्रेसिंग टेबल, 21 बर्तन ,सिलाई मशीन ,ट्रॉली बैग, कूलर, अलमारी, प्रेशर कुकर ,गैस चूल्हा ,कैसरोल, ओवन, शादी का जोड़ा आदि सामान आयोजन समिति द्वारा प्रदान किए जाएंगे।
विधि विधान से होंगे आयोजन

शाखा के अध्यक्ष किशन पाठक ने बताया कि विवाह समारोह पूरे विधि विधान सेआचार्य पंडित मुकेश शास्त्री एवं पंडित राम अवतार शर्मा के सानिध्य में आयोजित होगा। 8 दिसम्बर को सुबह 8.30 बजे विनायक स्थापना, दोपहर 12 बजे बारात निकासी, दोपहर 12.30 बजे वरमाला, दोपहर 2 बजे पाणिग्रहण संस्कार एवं शाम चार बजे विदाई कार्यक्रम होगा। बैंडबाजों के साथ निकासी रामधाम से प्रारंभ होकर हनुमंत वाटिका तक निकाली जाएगी।
अलग-अलग समितियों का गठन

सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया गया है। जिसमें स्वागत समिति, वित्त समिति, पंजीकरण समिति, मंच व्यवस्था, भोजन व्यवस्था समिति, प्रचार प्रसार, चिकित्सा समिति, प्रशासनिक समिति, महिला स्वागत समिति बनाई गई है। इस अवसर पर भारत विकास परिषद माधव शाखा के 2 वर्ष के कार्यकाल की गतिविधियों की संपूर्ण जानकारी से संबंधित माधव पत्रिका 2019 का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया जाएगा

ट्रेंडिंग वीडियो