जयपुर और अन्य जिलों की िस्थति
7615.55 मेगावाट की 12 जिलों में सौर ऊर्जा परियोजनाएं 327.370 मेगावाट एसपीवी रूफटॉप संयंत्रों से हो रहा
254.574 मेगावाट अजमेर डिस्कॉम 166.501 मेगावाट जोधपुर डिस्कॉम
-- स्टैंड अलोन सौर पंप के लिए कतार
प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत देशभर में 3 लाख 59 हजार 461 स्टैंड अलोन सौर पंप आवंटित किए गए हैं। इनमें गत 30 जून 2022 तक 1 लाख 23 हजार 180 पंप स्थापित किए जा चुके हैं। राजस्थान में 76 हजार 210 पंप स्वीकृत हुए थे, इनमें से 44 हजार 340 पंप स्थापित किए जा चुके हैं। कई राज्यों में स्वीकृत संख्या में अनुपात में काफी कम संयंत्र स्थापित हुए हैं। महाराष्ट्र में 1 लाख में से 5 हजार 822 पंप ही लग पाए हैं। मध्यप्रदेश में 57 हजार में से 7 हजार 234 पंप ही लगे हैं। वहीं उत्तरप्रदेश में 21 हजार 842 पंप स्वीकृत हुए, लेकिन अभी तक 6 हजार 842 ही लग पाए हैं।
कोटा में बड़ी संख्या में रूफटॉप संयंत्र लगाए जा रहे हैं। शहर में सौर ऊर्जा संयंत्र के करीब 35 अधिकृत डीलर हैं। जिनके बिजली का बिल ज्यादा आता है, वे इसे प्राथमिकता दे रहे हैं।
हर माह बिजली के बिल से मुक्ति के लिए प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत स्टैंड अलोन सौर पंप के लिए आवेदन किया था, पंप लग गया है। अब सिंचाई करना आसान हो गया है।
- महेन्द्र सिंह, किसान, करौली