script

Startup: मोबाइल पर गेम खेलने की ललक ने दो दोस्तों को बनाया ’गेम-मेकर ’ …

locationकोटाPublished: Apr 15, 2019 07:43:57 pm

Submitted by:

Suraksha Rajora

बच्चों से लेकर बुजुर्गो के entertainment के लिए बना रहे है Funny mobile game…

Startup friends to play games on mobile 'game maker'

मोबाइल पर गेम खेलने की ललक ने दो दोस्तों को बनाया ’गेम-मेकर ’ …


कोटा. कॅरिअर पॉइंट यूनिवर्सिटी के दो स्टूडेंट्स ने मोबाइल गेम/एप्लीकेशन डवलपमेंट कंपनी ’ब्रेकेट-वॉर्स’ की शुरूआत की है। गेम-मेकर इस स्टार्टअप कंपनी के जरिये ये दोनों ही स्टूडेंट सोश्यल दुनियां में बच्चों से लेकर बुजुर्गो को उनके पसंदीदा गेम्स के माध्यम से खुशियां बांटने में जुटे हैं। CP University के कम्प्यूटर साइंस के थर्ड-ईयर के स्टूडेंट अनुज श्रृंगी व नावेद खान ने बताया कि वे दोनों स्कूली समय के अच्छे दोस्त है। दोनों को ही मोबाइल गेम से शुरू से लगाव रहा है। फ्री समय वो अक्सर मोबाइल गेम खेलना पसंद है।