scriptराज्य के बांधों को अच्छी बारिश का इंतजार | State's dams await good rains | Patrika News

राज्य के बांधों को अच्छी बारिश का इंतजार

locationकोटाPublished: Jun 11, 2022 10:41:10 pm

Submitted by:

Jaggo Singh Dhaker

मानसून सीजन निकट है, इसे देखते हुए जल संसाधन विभाग और जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। राज्य के बांधों को अच्छी बारिश का इंतजार है। कोटा संभाग में सभी बांध और जिला मुख्यालयों पर 15 जून से नियंत्रण कक्ष शुरू होंगे।

rps.jpg
कोटा. मानसून सीजन निकट है, इसे देखते हुए जल संसाधन विभाग और जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। राज्य के बांधों को अच्छी बारिश का इंतजार है। कोटा संभाग में सभी बांध और जिला मुख्यालयों पर 15 जून से नियंत्रण कक्ष शुरू होंगे। अभी चम्बल नदी के बांधों के अलावा ज्यादातर बांधों में पानी बहुत कम है और कई बांधों में पानी की उपलब्धता नहीं है। राज्य के 22 बृहद बांधों में क्षमता के अनुपात में आधा पानी भी उपलब्ध नहीं है। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार इस समय राजस्थान के इन प्रमुख बांधों की कुल भराव क्षमता के अनुपात में अभी 48.51 प्रतिशत पानी उपलब्ध है। अभी सबसे ज्यादा 99.40 प्रतिशत पानी कोटा बैराज में उपलब्ध है। इसके बाद दूसरे नम्बर पर जवाहर सागर में क्षमता के अनुपात में 85.71 प्रतिशत पानी का भंडार है। राणा प्रताप सागर में क्षमता के अनुपात में 69.24 प्रतिशत जल राशि है। सभी 22 प्रमुख बांधों की भराव क्षमता 8104.66 एम.क्यूएम है और अभी 3931.24 एम.क्यूएम पानी उपलब्ध है। इनमें सबसे ज्यादा पानी चम्बल नदी पर बने बांधों में है। वृहद बांधों के अलावा राजस्थान के अन्य 278 बांधों में भराव क्षमता की तुलना में 28.77 प्रतिशत पानी उपलब्ध है।
किस बांध में कितना प्रतिशत पानी
राणा प्रताप सागर 69.24
कोटा बैराज 99.40

जवाहर सागर 85.71

माही बजाज सागर 41.31

हारो 15.44

बिसलपुर डेम 27.21

गलवा 39.48

टोरडी सागर 0.00
मोरेल डेम 9.69

सिकरी बांध डायवर्जन टैंक 0.00

पार्वती डेम 35.97
गुढ़ा डेम 62.50
रामगढ़ 0.00
छापरवाड़ा 0.00
कालख सागर 0.00
जवाई डेम 4.89
सरदार समंद 0.22
मेजा डेम 0.00
सोम कमला अम्बा 63.66
राजसमंद 6.78
जयसमंद 54.06

जाखम डेम 48.05
कोटा बैराज से पेयजल आपूर्ति होती है, ऐसे में इसे लगभग पूरा भरा रखा जाता है। आगामी मानसून की तैयारियां शुरू कर दी है। बांध और विभाग के मुख्यालय पर 15 जून से नियंत्रण कक्ष चालू कर दिए जाएंगे।
-राजेन्द्र परीक, मुख्य अभियंता, जलसंसाधन, कोटा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो