ये सवाल मांग रहे जवाब
- जब जिला कलक्टर ने अवैध खनन राेकने के आदेश दे दिए तो उसके बाद भी उपखंड स्तर के अधिकारी क्यों नहीं रोक पा रहे हैं। - इस मामले में खनन विभाग के अधिकारियों केे खिलाफ कोई कार्यवाही क्यों नहीं हो रही है।
- बिना एसटीपी के सरकार जमीन पर अवैध खनन करने वालों पर समय रहते एक्शन क्यों नहीं लिया गया।
ठेकेदार मनमानी कर रहे: जिला कलक्टर
अवैध खनन के मामले को लेकर जिला कलक्टर हरिमोहन मीना ने बताया कि ठेकेदार मनमानी कर रहे हैं। तालाब के पास सरकारी जमीन तक को नहीं छोड़ा। इस तरह के एक मामले में बुधवार को एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। जिस पटवारी को निलम्बित किया गया है, उसने समय रहते प्रशासन के अवैध खनन की सूचना नहीं दी थी।
अवैध खनन के मामले को लेकर जिला कलक्टर हरिमोहन मीना ने बताया कि ठेकेदार मनमानी कर रहे हैं। तालाब के पास सरकारी जमीन तक को नहीं छोड़ा। इस तरह के एक मामले में बुधवार को एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। जिस पटवारी को निलम्बित किया गया है, उसने समय रहते प्रशासन के अवैध खनन की सूचना नहीं दी थी।