scriptबजरी के अवैध खनन पर कसेंगे शिकंजा | strict action aganist inlegal gravel mining | Patrika News

बजरी के अवैध खनन पर कसेंगे शिकंजा

locationकोटाPublished: Dec 04, 2020 10:22:59 pm

पुलिस, वन विभाग तथा खनिज विभाग की संयुक्त टीम करेगी कार्रवाई

बजरी के अवैध खनन पर कसेंगे शिकंजा

बजरी के अवैध खनन पर कसेंगे शिकंजा

कोटा. बजरी का अवैध खनन करने तथा अवैध स्टॉक करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इसके लिए जिलेभर में पुलिस, प्रशासन और खनिज विभाग की संयुक्त टीमें कार्रवाई करेंगी, जहां भी बजरी के ढेर नजर आएंगे, उसे जब्त किया जाएगा। पिछले कई सालों से बजरी और पत्थरों का अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है। रात होते ही ग्रामीण क्षेत्र के अलावा शहर में भी धड़ल्ले से बजरी से भरे ट्रक दौड़ते हैं, जिससे कई बार दुर्घटनाएं भी होती हैं। अब इन पर कार्रवाई के लिए अलग-अलग क्षेत्र में संयुक्त कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीण पुलिस ने खनिज विभाग की टीम के साथ अवैध खनन पर कार्रवाई शुरू कर दी है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है। पुलिस की ओर से अभियान का निर्देशन ग्रामीण पुलिस उपाधीक्षक पारस जैन को सौंपा गया है। पुलिस, खनिज विभाग तथा वन विभाग को कोटसुआ गांव में अवैध मिट्टी खनन की शिकायत प्राप्त हुई थी। संयुक्त टीम ने कार्रवाई कर अवैध अवैध खनन कर मिट्टी भरकर लाते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है। इसके अलावा टीम ने चन्द्रावला, बालापुरा, मण्डावरी में जांच की। इसमें कोटसुआ में नदी के पास दो जगह नदी के पास 8-10 ट्रॉली बजरी के ढेर लगे हुए थे, जिसको अपने कब्जे में लेकर निस्तारण करने के कार्रवाई शुरू कर दी है। टीम को देखकर चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर भाग गए। उप रेंजर रामगोपाल ट्रैक्टर को जब्त की कार्रवाई की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो