scriptहाईवे पर लगी ट्रकों की कतारें | strike of trucks union continued on third day | Patrika News

हाईवे पर लगी ट्रकों की कतारें

locationकोटाPublished: Jul 22, 2018 07:01:45 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

तीसरे दिन भी जारी रही ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों की हड़ताल
 

truck  union hadtal

हाईवे पर लगी ट्रकों की कतारें

कोटा. ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों की हड़ताल तीसरे दिन रविवार को भी जारी रही। माल का परिवहन, लदान बंद है। इससे 3 दिन में150 करोड़ का कारोबार प्रभावित होने का अनुमान है। झालावाड़ रोड़ फोरलेन पर रविवार को कोटा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने माल परिवहन करने वाले ट्रक रुकवाए। इस दौरान हाईवे पर ट्रकों की कतारें लगी रही। ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों ने बारां रोड हाईवे पर गुजरने वाली गाडि़यों की चैकिंग की और ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक चालकों, खलासियों से हड़ताल में सहयोग का आह्वान किया।
छत का प्लास्टर गिरा, बाल-बाल बचे नवजात व प्रसूता


ऑनरोड चेकिंग
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उडऩदस्ता बनाकर झालावाड़, खानपुर, रामगंजमंडी, बारां, किशनगंज, ढाबी, बूंदी, देवली आदि मार्गों पर ट्रकों की चेकिंग की। जहां भी हाइवे पर ट्रक माल परिवहन करते दिखे। उन्हें रुकवाकर हड़ताल में समर्थन का आह्वान किया। माल की बिल-बिल्टी, ट्रक के दस्तावेज एसोसिएशन में जमा करवाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो