scriptहाड़ौती की राजनीति के गढ़ माने जाने वाले कॉलेज से इस बार चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए … | student union election analytics in kota | Patrika News

हाड़ौती की राजनीति के गढ़ माने जाने वाले कॉलेज से इस बार चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए …

locationकोटाPublished: Aug 31, 2018 07:59:27 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

चुनाव का फैसला करने वाले कला वर्ग के विद्यार्थियों ने 40 फीसदी भी मतदान नहीं किया, वहीं विज्ञान के विद्यार्थियों ने 58.66 फीसदी मतदान किया।
विवि शुरुआती घंटे में पांच फीसदी तक भी नहीं पहुंच सका था मतदान का आंकड़ा – आखिरी दो घंटों में बंपर वोटिंग, व्हीलचेयर पर भी आए मतदाता
 

kota news

हाड़ौती की राजनीति के गढ़ माने जाने वाले कॉलेज से इस बार चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए …

कोटा. नारेबाजी, शक्ति प्रदर्शन और लाठी चार्ज। शहर में शुक्रवार को छात्रसंघ चुनावों के कई रंग देखने के मिले। अपने-अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए सभी छात्र संगठन दिनभर मशक्कत करते हुए नजर आए। प्रत्याशियों ने मतदाताओं को घर से लाने से लेकर उन्हें मतदान स्थल तक पहुंचाने तक के सारे इंतजाम कर रखे थे। कई बीमार मतदाताओं को तो व्हीलचेयर पर बिठाकर वोट डालने के लिए बूथ तक लाया गया। जानिए कॉलेज दर कॉलेज क्या रहा मतदान का प्रतिशत ।
कोटा विश्वविद्यालय, राजकीय संस्कृत महाविद्यालय और राजकीय विधि महाविद्यालय
शुक्रवार को मौसम की खुशगवारी छात्रसंघ चुनावों में वोटों की बरसात लेकर आई। हालांकि मतदान की शुरुआत बेहद ठंडी रही। सुबह आठ बजे मतदान शुरू होने के एक घंटे बाद तक कोटा विश्वविद्यालय में महज 9 फीसदी, राजकीय संस्कृत महाविद्यालय में चार फीसदी और राजकीय विधि महाविद्यालय में तो सिर्फ 2 फीसदी छात्रों ने ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मतदान का आधा चरण खत्म हो जाने के बाद भी हालात में खास सुधार नहीं आया था। सुबह 10.30 बजे के आसपास तक कोटा विवि में 30, राजकीय विधि महाविद्यालय में 25 और संस्कृत महाविद्यालय में सिर्फ 24 फीसदी मतदान ही हुआ।
आखिरी दो घंटों में उमड़ी भीड़
मतदान के आखिरी दो घंटों में छात्र कॉलेजों तक पहुंचे। सुबह 11 बजे के बाद तो मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए लंबी-लंबी कतारें नजर आने लगी। आलम यह था कि कोटा विश्वविद्यालय में कई मतदाताओं को तो व्हीलचेयर पर बिठाकर लाया गया।

कोटा विश्वविद्यालय में 78 फीसदी मतदान
कोटा विश्वविद्यालय में 1054 मतदाता थे, लेकिन शोधछात्र प्रतिनिधि के लिए किसी भी छात्र के नामांकन न भरने के कारण शोधार्थियों को मताधिकार नहीं मिल सका। चार पदों पर चुनावी ताल ठोकर रहे 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के लिए सिर्फ 997 मतदाताओं को मतदान का अधिकार मिला था। जिसमें से 784 ने मतदान किया। जबकि विधि महाविद्यालय के 132 में से 92 और संस्कृत महाविद्यालय के 358 में से सिर्फ 226 मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

संस्थान – कुल मतदाता- कुल मतदान
कोटा विश्वविद्यालय – 997- 784
राजकीय संस्कृत महाविद्यालय – 358 – 226
राजकीय विधि महाविद्यालय – 132 – 92

चुनाव से कला के विद्यार्थियों का मोहभंग, 40 फीसदी मतदान
हाड़ौती की छात्र राजनीति का केन्द्र माने जाने वाले राजकीय महाविद्यालय में इस वर्ष छात्रसंघ चुनावों से विद्यार्थियों का मोहभंग नजर आया। चुनाव का फैसला करने वाले कला वर्ग के विद्यार्थियों ने 40 फीसदी भी मतदान नहीं किया, वहीं विज्ञान के विद्यार्थियों ने 58.66 फीसदी मतदान किया।
राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे से ही पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया था। प्रत्याशियों के समर्थन सुबह से ही बाड़ाबंदी से अभ्यर्थियों को विभिन्न वाहनों से लेकर पहुंचना शुरू हो गए। इसके चलते मतदान शुरू हो गया, लेकिन कला व विज्ञान संकाय में सुबह साढ़े 9 बजे तक कला वर्ग में करीब 10 फीसदी तो विज्ञान वर्ग में करीब 8 फीसदी ही मतदान हुआ। इसके बाद सुबह साढ़े नौ बजे से 11 बजे विज्ञान वर्ग में सर्वाधिक मतदान हुआ और मतदान का प्रतिशत 50 फीसदी तक पहुंच गया, वहीं कला वर्ग में कुल 16 फीसदी मतदान हुआ। इसके बाद अंतिम चरण में दोपहर 1 बजे तक विज्ञान वर्ग में 58.66 फीसदी व कला वर्ग में 39.36 फीसदी मतदान हुआ।
नहीं आए गांव के विद्यार्थी
कला वर्ग में महाविद्यालय में कुल 6736 विद्यार्थी है। इसमें से करीब 54 सौ विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे, लेकिन शुक्रवार को केवल 2651 विद्यार्थियों ने मतदान किया। इसी प्रकार विज्ञान वर्ग में 2378 विद्यार्थियों में से 1395 विद्यार्थियों ने मतदान किया।
संस्थानमतदातामतदान%
कोटा विवि99778478.63
राजकीय कला कॉलेज6736265139.36
राजकीय साइंस कॉलेज2378139558.66
संस्कृत कॉलेज35822663.12
लॉ कॉलेज1329269.69
कॉमर्स कॉलेज3410208861.23
जेडीबी सांइस कॉलेज186279846.14
जेडीबी कला कॉलेज5006210742.08
जेडीबी कॉर्मस कॉलेज154171146.14
मेडिकल कॉलेज74156378.84
नर्सिंग कॉलेज40733281.57
 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो