कोटा

तीन बार री-काउंटिग और वोट बढ़ते गए

जेडीबी के दो कॉलेजो एबीवीपी का पैनल, एक में निर्दलीय ने मारी बाजी
 

कोटाSep 11, 2018 / 05:30 pm

shailendra tiwari

तीन बार री-काउंटिग और वोट बढ़ते गए

कोटा. जेडीबी के तीन संकायों में 2 पर एबीवीपी का परचम लहराया है वहीं कला संकाय में उसे निर्दलीय हनी शर्मा के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। जेडीबी गल्र्स कॉमर्स कॉलेज में एबीवीपी की महिमा बंसल ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है वहीं साइंस कॉलेज में भी एबीवीपी की टीना सुवालका विजेता रहीं है। हालांकि जेडीबी आट्र्स कॉलेज का परिणाम उस वक्त रोमांचक हो गया है जब एबीवीपी और एनएसयूआई के विरोध में कॉलेज प्रशासन को दो मर्तबा रि-काउंटिंग करना पड़ी। हालांकि परिणाम तीनों बार निर्दलीय प्रत्याक्षी हनी शर्मा के पक्ष में ही आया। त्रिकोणीय मुकाबले में हनी शर्मा पहली बार 5 वोटों से , दूसरी बार 10 वोटों से और आखिरी बार 16 वोटों से विजयी हुई। आट्र्स कॉलेज के चारों पदों पर हनी शर्मा पैनल ने जीत हासिल की।
पद जेडीबी साइंसजेडीबी आट्र्सजेडीबी कॉमर्स
अध्यक्षटीना सुवालकाहनी शर्मामहिमा बंसल
उपाध्यक्षमनाली राठौरसुनीता मीणामहिमा भाटी
महासचिवरेनू बघेलज्योति कुंवरपूजा शर्मा
सयुक्त सचिवनिकिता मोदीस्वाति गोचरनिदा मिर्जा

कोटा विवि बागियों की मौज, संगठनो की हार

कोटा। कोटा विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनावों में एबीवीपी और एनएसयूआई को बड़ा झटका लगा है। चारों पदों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने परचम लहराया है। निर्दलीय चुनाव लड़े चंद्रशेखर नागर ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिव की है। उपाध्यक्ष पद पर आकाश शर्मा, महासचिव पद पर दीपक सुमन और संयुक्त सचिव के पद पर समीक्षा ने चुनाव जीता ।पिछले वर्ष एबीवीपी के पींकेश मीणा ने जीत दर्ज की थी।
पदकोटा विवि ( विजेता)
अध्यक्षचंद्रशेखर नागर
उपाध्यक्षआकाश शर्मा,
महासचिवदीपक सुमन
सयुक्त सचिवसमीक्षा
 

Home / Kota / तीन बार री-काउंटिग और वोट बढ़ते गए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.